BIG NEWS : महिलाएं और बालिकाएं सिख रही आत्मरक्षा के गुर, जूड़ों-कराते में जमकर जोर आजमाइश, नीमच में यहां शिविर की शुरुवात, ये नामी कोच दें रहें प्रशिक्षण, पढ़े खबर
महिलाएं और बालिकाएं सिख रही आत्मरक्षा के गुर

नीमच। अग्रवाल समाज के तत्वावधान में बाल संस्कार शाला द्वारा संचालित महिलाओं और बच्चों के लिये जूडो, कराते व आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन दिनांक 01 मई को अग्रवाल पंचायत भवन, बारादरी में सुबह 8 से 10 बजे तक बाल संस्कार शाला की संयोजिका लता गर्ग और सभी शिक्षिकाओं के सहयोग से महिलाओं और बालिकाओं के लिए प्रारंभ किया गया। उक्त प्रशिक्षण शिविर 01 से 15 मई तक रोजाना सुबह 8 से 10 बजे तक आयोजित किया जाएगा। साथ ही महिलाओं के लिये दंड संचालन का प्रशिक्षण भी आयोजित होगा।
शिविर का शुभारंभ अग्रवाल समाज के सचिव अशोक मंगल, अग्रसेन वाटिका प्रभारी कमल मित्तल, सदस्य जितेन्द्र गर्ग, रमेशचन्द्र गर्ग एवं बाल संस्कार शाला की संयोजिका लता गर्ग, सहसंयोजिका निर्मला अग्रवाल एवं प्रभा गर्ग की उपस्थिति में अग्रसेन महाराज के माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन कर किया।
सचिव अशोक मंगल ने अपने उद्बोधन में कहां कि, महिलाओं को सशक्त करने एवं बच्चों के शारीरिक विकास हेतु इस शिविर का आयोजन रखा गया है, बच्चों के विद्यालय में अवकाश रहने से ये समय का सदुपयोग करेगें और मोबाइल से दो ढाई घंटे दूर रहेंगे। शरीर चुस्त, स्फूर्ति और निरोग रहने के साथ-साथ इनका आत्मबल बढेगा। हमने जूडो कराते, आत्मरक्षा के प्रशिक्षण हेतु नीमच के सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षक भरतसिंह कुमावत ब्लैक बेल्ट 1 डिग्री, म.प्र. टीम कोच, मार्शल आर्ट के मास्टर ट्रेनर शिक्षा विभाग और उनके सहयोगी प्रशिक्षको की सेवाए ली है, तथा दण्ड संचालन हेतु सुमन गोयल, लक्ष्मी प्रेमाणी और उनके दो सहयोगी प्रशिक्षक प्रतिदिन शिविर में प्रशिक्षण देगें।
कार्यक्रम में सभी अतिथियों का पुष्प से स्वागत किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ पर श्वेता सिंहल, निशा गर्ग, निकिता मंगल, प्रियंका गर्ग, स्नेहलता बंसल, ज्योति गोयल, ज्योति मित्तल, वर्षा सिहंल शिखा गर्ग और अन्य अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन ममता गर्ग ने किया।