NEWS: गुरूजी संयुक्त मोर्चा म.प्र. आदर्श शिक्षक गुरूजी संघ ने मनासा एसडीएम को सोपा ज्ञापन, पढ़े खबर

गुरूजी संयुक्त मोर्चा म.प्र. आदर्श शिक्षक गुरूजी संघ ने मनासा एसडीएम ने सोपा ज्ञापन

NEWS: गुरूजी संयुक्त मोर्चा म.प्र. आदर्श शिक्षक गुरूजी संघ ने मनासा एसडीएम को सोपा ज्ञापन, पढ़े खबर
रिपोर्टर- मनीष जोलान्या
मनासा। रविवार को मनासा में गुरूजी संयुक्त मोर्चा म.प्र. आदर्श शिक्षक गुरूजी संघ मध्यप्रदेश द्वारा एसडीएम कार्यालय पहुच एसडीएम पवन बारियॉ को ज्ञापन सोपा ।ज्ञापन मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान के नाम सोपा ज्ञापन में 21 जनवरी 2018 को मुख्यमंत्री ने निवास पर आयोजित अध्यापक सम्मेलन में शिक्षा विभाग के साथ ही गुरुजी संवर्ग के शिक्षको को नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता दी जाने की घोषणा की थी पर चार साल गुजर जाने के बाद भी आज दिनांक तक वरिष्ठता के आदेश नही हुए है।

छत्तीसगढ़ राज्य में गुरूजीयो को वरिष्ठता दी गई है। गुरूजीयो का जब चयन हुआ था उस समय छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश का ही हिस्सा था। माननीय द्वारा दुबे कमेटी का गठन किया था जिसमे भी गुरूजीयों को नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता दी जाने की अनुशंसा की गई थी।गुरूजी संवर्ग के शिक्षको को नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता दी जाने की घोषणा का स्मरण कराये जाने संबंध में ज्ञापन पत्र दिया ।