BIG BREAKING : बारिश के बीच रतनगढ़ घाट पर हादसा, अचानक पलटा लोडिंग टेम्पों, 300 फीट तक खाई एक के बाद एक पलटिया, फिर यहां आकर रुका, ड्राइवर ने ऐसे बचाई अपनी जान, पढ़े खबर

बारिश के बीच रतनगढ़ घाट पर हादसा

BIG BREAKING : बारिश के बीच रतनगढ़ घाट पर हादसा, अचानक पलटा लोडिंग टेम्पों, 300 फीट तक खाई एक के बाद एक पलटिया, फिर यहां आकर रुका, ड्राइवर ने ऐसे बचाई अपनी जान, पढ़े खबर

रिपोर्ट- संतोष गुर्जर 

नीमच। बारिश के मौसम के बीच नीमच-सिंगोली रोड़ पर मौजूद रतनगढ़ घाट पर शनिवार को बड़ा हादसा हुआ है। यहां एक लोडिंग टेम्पों असंतुलित होकर पलट गया। घाट से से करीब 300 फीट नीचे लगातार पलटी खाने के बाद यह यह टेम्पों रूका। इस घटना को देख लोग हैरान हो गए, और दौड़कर मौके पर पहुंचे। फिर कुछ ही देर में यहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। 

बताया जा रहा है कि, यह लोडिंग टेम्पों सिंगोली से रतनगढ़ की तरफ आ रहा था। इसी दौरान यह असंतुलित हुआ, और पलट गया। इसी दौरान इसके चालक ने अपनी सुझबुझ दिखाई और वह पहले ही टेम्पों से कूद गया। लेकिन बावजूद इसके टेम्पो नीमच जिले के चम्पी गांव निवासी चालक पंकज बैरागी के गर्दन और सिर में चोटे आई, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद नीमच जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया। वहीं हादसे के पीछे की वजह टेम्पो के ब्रेक फैल होना सामने आया है।