NEWS : जिला पंचायत परिसर पहुंचे स्वच्छता मित्र, घंटों तक किया श्रमदान, गाजर घांस से मिली मुक्ति, अब निखर गई वाटिका, पढ़े खबर

जिला पंचायत परिसर पहुंचे स्वच्छता मित्र

NEWS : जिला पंचायत परिसर पहुंचे स्वच्छता मित्र, घंटों तक किया श्रमदान, गाजर घांस से मिली मुक्ति, अब निखर गई वाटिका, पढ़े खबर

नीमच। स्वच्छता विकास अभियान संस्था का साप्ताहिक अभियान शनिवार को जिला पंचायत भवन के सामने हरियाली परिसर में स्थित विकास वाटिका मैं प्रातकाल 2 घंटे जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक वीरेंद्र सिंह ठाकुर, स्वच्छता विकास अभियान संस्था के प्रमुख बाबूलाल गौड़, उमाकांत पुरोहित, कैप्टन आर.सी बोरीवाल स्वच्छता एवं पर्यावरण मित्र जगदीश शर्मा की विशेष उपस्थिति में चलाया गया। 

आयोजित श्रमदान अभियान में जिला पंचायत की ओर से परियोजना अधिकारी विनोद कुमार एक्का, जय कुमार जैन, राकेश सहिते ने पूरी विकास वाटिका परिसर में से खरपतवार कचरा गाजर घास हटाकर नगर पालिका के कचरा वाहन में ट्रेचिंग ग्राउंड में भिजवाया। स्वच्छता मित्रों की 2 घंटे श्रमदान की मेहनत से ही विकास वाटिका को खरपतवार और गाजर घांस से मुक्त कर स्वच्छ कर वाटिका की सूरत बदल दी गई। 

स्वच्छता एवं पर्यावरण मित्र जगदीश शर्मा ने बताया कि स्वच्छता विकास अभियान संस्था की टीम आगामी शनिवार को भी जिला पंचायत और कलेक्टर कार्यालय के बीच पंचायत पार्क में प्रातः काल श्रमदान चलाया जाकर पार्क की सफाई की जाएगी। स्वच्छता विकास अभियान संस्था के अध्यक्ष, इंजीनियर बाबूलाल गौड़ द्वारा नीमच की जनता को आवाहन किया कि, अपने आसपास के बगीचों की सफाई हम स्वयं करें, संभव हो तो आप स्वच्छता की हमारी संस्था को भी बुला सकते हैं, हम सब ने यह ठाना है नीमच को स्वच्छ बनाना है नारे का जय घोष भी किया गया। 

संस्था द्वारा चलाए गए साप्ताहिक श्रमदान अभियान में वार्ड पार्षद भारत सिंह अहीर, एडवोकेट महेंद्र सिंह सिसोदिया, स्वच्छता मित्र किशोर कुमार कर्णिक, रंजन स्वामी, पुलिस विभाग से सेवानिवृत चैन सिंह सिसोदिया, अमृत पाटीदार, सत्यनारायण पाटीदार कनावटी सत्यनारायण अग्रवाल, नगर पालिका के स्वच्छता पर्यवेक्षक ऋषि कलोतिया, स्वास्थ्यकर्मी कार्तिक, मुकेश, संजय, मोहन, संजय पवार, जिला पंचायत एवं जन अभियान परिषद से राजेंद्र सिंह सिंह राठौड़, सुरेश कुमार दीपक माली आदि ने सहभागिता निभाई। उक्त जानकारी स्वच्छता एवं पर्यावरण मित्र जगदीश शर्मा द्वारा प्रेस नोट के माध्यम से जारी की।