BIG NEWS : भाजपा नेता श्यामलाल धाकड़ हत्याकांड, हर एंगल से जांच कर रही पुलिस, महिला मित्र पर सुपारी किलिंग का आरोप...! कॉल डिटेल और वीडियो से खुल रही परतें, पढ़े खबर
भाजपा नेता श्यामलाल धाकड़ हत्याकांड

रिपोर्ट- नरेंद्र राठौर
पिपलियामंडी। हिंगोरिया बड़ा गांव में भाजपा मंडल उपाध्यक्ष श्यामलाल धाकड़ की नृशंस हत्या के मामले में पुलिस ने जांच का दायरा हर पहलू से बढ़ा दिया है। हत्या के बाद से इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है। मृतक के पिता दौलतराम और पुत्री मोनिका ने महिला मित्र सन्ना पर हत्या की सुपारी दिलवाने का सनसनीखेज आरोप लगाया है। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के निर्देश पर मंदसौर एसपी अभिषेक आनंद के नेतृत्व में गठित सात विशेष टीमें जांच में जुटी है। चार दिन बाद भी हत्यारा कौन है, यह सवाल अभी भी अनुत्तरित है।
पिता और पुत्री के गंभीर आरोप, न्याय नहीं मिला तो करेंगे आंदोलन-
दौलतराम धाकड़ ने सना खान पर बेटे से अवैध संबंध और सुपारी किलिंग का आरोप लगाया है। चेतावनी दी कि न्याय नहीं मिला तो कलेक्टर कार्यालय का घेराव करेंगे। मोनिका ने बताया कि घटना वाले दिन ही पुलिस को सूचना दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। सत्यनारायण धाकड़ ने भी सन्ना की गतिविधियों पर सवाल उठाए। भले ही ठोस सबूत नहीं हों, लेकिन उन्हें संदेह है कि हत्या में महिला की भूमिका हो सकती है।
सीडीआर से चौंकाने वाले खुलासे, थाना प्रभारी भी संपर्क में-
हत्या से पहले सन्ना और नाहरगढ़ थाना प्रभारी प्रभात गौड़ के बीच लगातार बातचीत हुई, जिससे मामला और पेचीदा हो गया है। प्रभात गौड़ से संपर्क करने पर उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया। हत्या वाले दिन मंदिर के सीसीटीवी बंद मिले। सूत्रों के मुताबिक, महिला के परिजन पहले भी श्यामलाल के घर आए थे और संबंधों पर आपत्ति जताई थी। हत्या से पहले वायरल वीडियो में श्यामलाल और सन्ना करीबी संबंधों में नजर आए। वीडियो में भावनात्मक संदेश भी था। वहीं, श्यामलाल के मोबाइल से सन्ना लगातार बातचीत होती रही।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट, पांच वार, दीवारों पर खून के धब्बे-
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में श्यामलाल के गले व चेहरे पर धारदार हथियार से पांच वार होना सामने आया। दीवारों पर खून के धब्बे मिले हैं। अंतिम कॉल भी सन्ना से हुई थी। डॉग स्क्वॉड रंगलाल की दुकान तक पहुंचा लेकिन बारिश से सुराग धूमिल हो गए, पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। एनडीपीएस, मुखबिरी, अवैध संबंध, आर्थिक लेन-देन और पुरानी रंजिश तक। अर्जुन धाकड़, रामनिवास पाटीदार, बाबू धाकड़ से पूछताछ की गई। साइबर सेल श्यामलाल की कॉल डिटेल और सोशल मीडिया की जांच कर रही है।
ग्रामीणों में आक्रोश, हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी की मांग-
डिप्टी सीएम देवड़ा, सांसद सुधीर गुप्ता व भाजपा जिला अध्यक्ष ने दुख जताया। ग्रामीणों में नाराजगी है और वे जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
अब भी अनसुलझा सवाल, क्यों और किसने की हत्या...?
आर्थिक रूप से मजबूत, मिलनसार और सामाजिक रूप से सक्रिय भाजपा नेता की हत्या के पीछे की वजह और असली हत्यारा कौन — इसका खुलासा अब भी बाकी है। क्षेत्रवासी जल्द न्याय की मांग कर रहे हैं।
हत्या से जुड़ा नया एंगल — सना खान का विवादित अतीत भी शक के घेरे में
सूत्रों के अनुसार, सन्ना पहले भी विवादों में रह चुकी है। कुछ समय पहले उसके खिलाफ सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने और धमकी देने की शिकायतें भी आई थीं, लेकिन इन पर गंभीर कार्रवाई नहीं हुई। अब जब उसका नाम इस हत्याकांड में सामने आया है, तो उसका पूरा अतीत पुलिस की जांच के दायरे में आ गया है।
सवाल जो अब भी खड़े हैं
- हत्या से पहले श्यामलाल और सन्ना के बीच क्या बात हुई...?
- थाना प्रभारी प्रभात गौड़ और सन्ना के बीच हुई बातचीत का असली कारण क्या था...?
- मंदिर का सीसीटीवी अचानक बंद कैसे हुआ...?
- वायरल वीडियो के पीछे किसका हाथ और क्या उद्देश्य था...?
- क्या यह व्यक्तिगत रंजिश थी या किसी बड़े षड्यंत्र का हिस्सा...?