ANTIM YATRA : योगेश मंगवानी का आकस्मिक निधन, परिवार में शोक की लहर, अंतिम यात्रा आज शाम को

योगेश मंगवानी का आकस्मिक निधन

ANTIM YATRA : योगेश मंगवानी का आकस्मिक निधन, परिवार में शोक की लहर, अंतिम यात्रा आज शाम को

नीमच। स्व. गोपालदास मंगवानी के पुत्र, ओमप्रकाश, गिरधारीलाल के भतीजे संदीप, विजय, मुकेश, धीरज, धवन के भाई निर्मित व जक्ष के चाचा योगेश मंगवानी का आकस्मिक स्वर्गवास हो गया है।  

जिनकी शवयात्रा शाम 5:30 बजे शव वाहन द्वारा निज निवास 77 सिंधी कॉलोनी से निकलेगी। 

शोकाकुल- समस्त मंगवानी परिवार

फर्म- श्रीनाथ प्लाईवुड, लहरी लस्सी, श्रीनाथ प्लाईवुड निंबाहेड़ा, श्रीनाथ प्लाईवुड छोटी सादड़ी

नोट- उक्त जानकारी रिपोर्टर मुकेश पार्टनर द्वारा दी गई है।