BIG NEWS : ओंकारेश्वर दर्शन के लिए गया परिवार, नहाते समय नर्मदा नदी में डूबा नीमच का पंकज, गोताखोरों की टीम ने किया रेस्क्यू, पर नहीं बची युवक की जान, अब परिवार में पसरा मातम, पढ़े खबर
ओंकारेश्वर दर्शन के लिए गया परिवार

नीमच। विश्व प्रसिध्द औंकारेश्वर धाम में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ है। जिसमे नीमच निवासी युवक की मौत हो गई, घटना के बाद मृतक का पीएम हुआ, और शव परिजनों को सौंपा गया। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, नीमच जिले के ग्राम छाछखेड़ी निवासी 26 वर्षीय युवक पंकज पिता कैलाश रैगर अपने परिवार के साथ औंकारेश्वर दर्शन के लिए गया था। जहां सोमवार सुबह 10 बजे गोमू घाट, नर्मदा नदी में नहाने समय युवक पानी की गहराई में डूबता चला गया, और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई।
हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, और गौताखोरों की मदद से युवक के शव को पानी से बाहर निकाला गया। जिसके बाद शासकीय अस्पताल में मृतक पंकज का पीएम हुआ, और शव परिजनों को सौंपा। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की है।