NEWS : नागरिकों को गर्मी से राहत, तो फसलों को भी पानी का इंतजार, क्षेत्र में अच्छी बारिश की कामना, रामपुरा नगर में इंद्रदेव को मनाने का दौर, घास भैरू ने किया नगर भ्रमण, पढ़े खबर
नागरिकों को गर्मी से राहत

रिपोर्ट- रुपेश सारू
रामपुरा। क्षेत्र में बारिश की लंबी खेच के बाद किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरों उभरने लगी है। साथ ही नगर की जनता भी चिंतित है। ऐसे में नित्य नए पूजा पाठ कर रूठे इंद्र देवता को मनाने का दौर नगर में जारी है। अभी एक दिवस पूर्व नगर में व्यापारी मंडल द्वारा उज्जैनी मनाई गई, कुछ समय पूर्व शिव शक्ति भक्त मंडल द्वारा अच्छी बारिश की कामना को लेकर नगर से केदारेश्वर महादेव तक कावड़ यात्रा निकाली गई थी।
इसके बाद नगर में अच्छी बारिश को लेकर नगर वासियों द्वारा अंतिम प्रयास नगर के आराध्य कहे जाने वाले बड़े बाजार स्थित घास भैरू के नगर भ्रमण का दौर भी जारी हो गया है। आज दिनांक 19 अगस्त को शुभ मुहूर्त में घास भैरव स्थान से श्री घास भैरू की पूजा कर उन्हें अपने स्थान से नगर भ्रमण के लिए ले जाया गया। एवं सभी ने यही प्रार्थना की है कि, नगर एवं क्षेत्र में शीघ्र अति शीघ्र अच्छी बारिश हो सके ताकि सभी की उन्नति हो सके।