SHOK SANDESH : पत्रकार मेहबूब मेव की माताजी उल्फत बाई का इंतकाल, 92 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस, सिंगोली स्थित कब्रिस्तान में किया सुपुर्द ए खाक
पत्रकार मेहबूब मेव की माताजी उल्फत बाई का इंतकाल

सिंगोली। पत्रकार मेहबूब मेव की माताजी उल्फत बाई का 92 वर्ष की आयु में बुधवार शाम करीब 5 बजे निज निवास पर निधन हो गया है। स्व. उल्फत बाई विगत 2 अप्रैल को अपने घर के बाहर गिर गई थी, और सिर में चोट के कारण कौमा में चली गई थी। परिजन उन्हें इलाज के लिए भीलवाड़ा भी ले गए थे। जहां चिकित्सकों ने परिवार को उनकी अंतिम समय तक सेवा करने की सलाह दी। बुधवार शाम करीब 5 बजे उन्होंने 92 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली। गुरुवार प्रात: 10 बजे कोटा रोड़ (सिंगोली) स्थित कब्रिस्तान में उन्हें सुपुर्द ए खाक किया गया।