BIG BREAKING: नीमच के CRPF रोड़ पर दुकान, फिर युवक ने फैरा हाथ, गायब किया मोबाइल, शिकायत के बाद केंट पुलिस की जांच, अब हुआ बड़ा खुलासा, पढ़े राजू नागदा ''दास्सा'' कि ये खबर
नीमच के CRPF रोड़ पर दुकान, फिर युवक ने फैरा हाथ, गायब किया मोबाइल, शिकायत के बाद केंट पुलिस की जांच, अब हुआ बड़ा खुलासा, पढ़े राजू नागदा ''दास्सा'' कि ये खबर

नीमच। जिला पुलिस कप्तान सूरज कुमार वर्मा द्वारा चोरी की वारदातों को गंभीरता से लिया जाकर बदमाशों की धर पकड़ को लेकर चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस. एस. कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक राकेश मोहन शुक्ल के मार्गदर्शन तथा केंट थाना प्रभारी अजय सारवान के कुशल नेतृत्व में एक और चोरी के मामले से पर्दा उठाने में सफलता हासिल की। वहीं पकड़ाये बदमाश से चोरी का मश्रुका भी बरामद कर लिया गया।
गौरतलब है कि विगत 23.12.2021 की शाम 4.30 से 5.30 बजे करीब किसी अज्ञात बदमाश शहर के सीआरपीएफ रोड स्थित अली मोबाईल की दुकान से एक सेमसंग एस9 प्लस चुरा ले गया था। जिसकी शिकायत बाद में दुकान संचालक द्वारा केंट थाने पर कराई गई थी। जिस पर पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 379 के तहत प्रकरण दर्ज कर अपनी जांच को आगे बढ़ाया।
सीसी कैमरे व मजबूत मुखबीर तंत्र से खुला राज-
इसी बीच केंट पुलिस को मिले सीसी फुटेज के बाद अपने सायबर सेल व मजबूत मुखबीर तंत्र के माध्यम से वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश मनोहर पिता रामेश्वर जाट 31 साल निवासी ग्राम जमलावदा थाना छोटी सादड़ी जिला प्रतापगढ़ को छोटी सादड़ी से गिरफ्तार किया। साथ ही पूछताछ के बाद पकड़ाये आरोपी की निशानदेही से चोरी किया मोबाईल फोन भी बरामद कर लिया। बाद में उक्त आरोपी को न्यायालय से समक्ष पेश किया गया। जहां से जेल वारंट जारी किया गया।
इनकी रही कार्यवाही-
चोरी के मोबाईल के साथ आरोपी को पकडऩे की कार्यवाही सउनि. कैलाश कुमरे के साथ प्रआ. नीरज प्रधान, आदित्य गौड़, कमल तिवारी के द्वारा की गई। वहीं इस कार्यवाही में सायबर सेल के प्रआ. प्रदीप शिन्दे व आर. लखन प्रतापसिंह द्वारा भी मुख्य भूमिका निभाई गई।