BIG NEWS : भू-माफियाओं ने श्मशान की भूमि पर ही काट दी कॉलोनी, सरकारी जमीन को बेचने में भाजपा नेता पुत्र प्रबुद्ध भारद्वाज व नुकूल जैन शामिल, मामला जीरन नगर का, पढ़े खबर
भू-माफियाओं ने श्मशान की भूमि पर ही काट दी कॉलोनी

नीमच। जीरन में श्रीनाथ बिल्डकॉम भागीदारी फर्म बालाजी इन्क्लेव बघाना द्वारा काटी गई अयोध्यापुरी कॉलोनी में सरकारी जमीन को बेचने का मामला सामने आया है। करीब एक बीघा से अधिक शासकीय जमीन पर भूखंड काट दिए है। शिकायतकर्ता दीपक चौधरी ने सरकारी जमीन की खरीद-फरोख्त के मामले में रेरा भोपाल में शिकायत की थी, जिस पर जांच के आदेश हुए तो जांच में शासकीय जमीन पर कब्जा कर बेचने की पुष्टि हुई है। अब कॉलोनाइजर पर प्रकरण दर्ज की होने की दरकार है।
नीमच जिले में भूमाफिया सरकारी जमीनों पर कब्जा कर उनकी खरीद-फरोख्त में जुटे हुए है। बघाना के समीप बालाजी इन्क्लेव द्वारा निर्मित सिद्ध विनायक कॉलोनी में सरकारी जमीन को बेचने के मामले के बाद अब एक और मामला जीरन की अयोध्यापुरी में प्रकाश में आया है। यह कॉलोनी भाजपा नेता के पुत्र प्रबुद्ध उर्फ पाशु भारद्वाज पिता व नुकूल जैन द्वारा काटी गई थी। आश्चर्य की बात तो यह है कि श्मशान की शासकीय भूमि को इस कॉलोनी में मिलाकर करोडों रूपए का मुनाफा कमाया गया है और शिकायत के बाद अब कॉलोनाइजर बुरी तरह से फंसते हुए नजर आ रहे है।
नीमच के दीपक चौधरी द्वारा रेरा (भू-सपदा विनियामक प्राधिकरण मध्यप्रदेश) में शिकायत की गई थी। रेरा भोपाल द्वारा दिनांक 19 फरवरी 2025 को नीमच कलेक्टर को जांच के लिए पत्र जारी किया गया। रेरा का पत्र मिलते ही कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी नीमच को इस संबंध में आदेश जारी किया। एसडीएम द्वारा 26 मार्च 2025 को जीरन तहसीलदार को जांच के लिए आदेशित किया गया। जीरन तहसीलदार ने मौजा पटवारी से जांच करवाई। जांच रिपोर्ट 1.5.2025 को जीरन तहसीलदार ने अनुविभागीय अधिकारी नीमच को जांच रिपोर्ट सौंपी है।
जांच रिपोर्ट में खुलासा कि, जीरन के सर्वे नंबर 3799/1/21, 3799/1/22, 3799/1/23/1, 3799/1/23/2, क्रमश: रकबा 0.836 हेक्टेयर, 0.627 हेक्टेयर, 0.477 हेक्टेयर, 0.150 हेक्टेयर, कुल किता 4, कुल रकबा 2.09 हेक्टेयर है, जो कि राजस्व रिकार्ड में श्रीनाथ बिल्डकॉम भागीदारी फर्म बालाजी इन्क्लेव बघाना, नुकूल पिता नंदकुमार जैन के नाम से दर्ज है। जीरन का नक्शा नहीं होने के कारण बाउंड्रीवाल का ईटीएस मशीन द्वारा किए गए, सीमांकन के आधार पर निर्मित कॉलोनी की बाउंड्रीवाल का रकबा 2.32 हेक्टेयर पाया गया जो कि राजस्व रिकार्ड में दर्ज रकबे से 0.238 हेक्टेयर अधिक होना प्रतिवेदित किया गया है। जांच में पुष्टि होने के बाद भूमाफियाओं में हडकंप मचा हुआ है। एसडीएम नीमच से मामला दबाने में जुटे हुए है, लेकिन कलेक्टर हिमांशु चंद्रा जिले में सरकारी भूमि को माफियाओं से मुक्त करवाने में जुटे हुए है। ऐसे में भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की उम्मीद बनी हुई है।
तो सरकारी जमीन को बेचने के मामले में होगी एफआईआर-
हाल ही में एसडीएम संजीव कुमार साहू की जांच रिपोर्ट के बाद बोरखेडी पानेडी में शासकीय जमीन की खरीद-फरोख्त के मामले में नीमच सिटी थाने में आठ लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज हुआ है। इसी प्रकार का मामला जीरन में है। क्या एसडीएम श्मशान की भूमि को बेचने के मामले में कार्रवाई करेंगे। यह सवाल बना हुआ है...?