SHOK SANDESH : श्रीमती नर्मदा देवी किलेवाला का निधन, परिवार में शोक की लहर, उठावना शुक्रवार सुबह
श्रीमती नर्मदा देवी किलेवाला का निधन

नीमच। स्व. श्री बेनी माधवजी किलेवाला की धर्मपत्नी, संजय की माताजी, सुदेश, सुदीप की चाचीजी, जीत, विशेष, आत्मन, अक्षज की दादीजी, वर्णन, कार्तिकेय की पड़दादी श्रीमती नर्मदा देवी किलेवाला का देवलोक गमन बुधवार 29 मई को हो गया है।
जिनका उठावना शुक्रवार 31 मई को प्रातः 10 बजे, राजस्व उद्यान, राजस्व कॉलोनी पर रखा गया है।
शोकाकुल- संजय, सुदेश, सुदीप किलेवाला
फर्म- केम्स कॉर्नर, श्री बेनी, आज्ञा एंटरप्राइजेज
नोट- उक्त जानकारी रिपोर्टर मुकेश पार्टनर द्वारा दी गई है।