NEWS : पंख अभियान, चीताखेड़ा आंगनवाड़ी केंद्र पर मनाया सुपोषण दिवस, इन कार्यक्रमों का हुआ आयोजन, सावधानियों से कराया अवगत, पढ़े खबर
पंख अभियान

चीताखेड़ा। पंख अभियान अंतर्गत सेक्टर चीताखेड़ा के ग्राम ग्वाल देविया में सुपोषण दिवस और विश्व स्तनपान सप्ताह का आयोजन किया। जिसमें सेक्टर पर्यवेक्षक सारिका केदार व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अंगूर बाला जैन व सहायिका व आशा कार्यकर्ता उपस्थित थी। इसी प्रकार सेक्टर चीताखेड़ा के प्रत्येक आंगनबाड़ी पर भी विशेष मंगल दिवस, सुपोषण दिवस व विश्व स्तनपान सप्ताह का आयोजन किया।
उल्लेखनीय है कि, विश्व स्तनपान सप्ताह 01 अगस्त से 07 अगस्त तक जिले की प्रत्येक आंगनबाड़ी में मनाया जा रहा है। इसमें गर्भवती और धात्री माताओं को बुलाकर गर्भावस्था में रखी जाने वाली सावधानियां, बच्चों के जन्म के पूर्व व पश्चात 02 वर्ष तक की देखभाल और आयरन की गोली का महत्व पोषण विविधता के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान महिलाएं और आंगनबाड़ी स्टॉफ उपस्थित था।