NEWS : रतनगढ़ में लक्ष्मी नारायण श्रावणी मेले का भव्य आयोजन, पांच दिनों तक जमेगा रंग, आज इन्होंने किया शुभारंभ, यहां क्या कुछ रहेगा खास, पढ़े खबर

रतनगढ़ में लक्ष्मी नारायण श्रावणी मेले का भव्य आयोजन

NEWS : रतनगढ़ में लक्ष्मी नारायण श्रावणी मेले का भव्य आयोजन, पांच दिनों तक जमेगा रंग, आज इन्होंने किया शुभारंभ, यहां क्या कुछ रहेगा खास, पढ़े खबर

रिपोर्ट- संतोष गुर्जर 

रतनगढ़। नगर परिषद द्वारा आयोजित भगवान लक्ष्मीनारायण के पांच दिवसीय मेले का शुभारंभ आज दिनांक 5 अगस्त को प्रातः 11 भाजपा जिलाध्यक्ष वन्दना खण्डेलवाल, विषिष्ट अतिथी गोपाल चारण अध्यक्ष जनपद पंचायत जावद, जानीबाई शंभूलाल धाकड़ उपाध्यक्ष जिला पंचायत, विक्रम सोनी भाजपा जिला महामंत्री, जसवंत बंजारा भाजपा मण्डल अध्यक्ष रतनगढ़-डीकेन, सतीश व्यास भाजपा जिला महामंत्री की उपस्थिति में मेले का विधि विधान पूजन के साथ भव्य शुभारंभ किया। 

शुभारंभ के पश्चात सभी मुख्य अतिथि लक्ष्मीनाथ भगवान मंदिर पहुंचे। जहां पर सभी ने दर्शन कर भगवान का आशीर्वाद लिया। इस मौके पर मंदिर व्यवस्थापक सत्यनारायण मून्दडा ने ने सभी अतिथियों का स्वागत उपरना ओडा कर किया। 

नगर परिषद अध्यक्ष सुगनाबाई कचरूलाल गुर्जर, उपाध्यक्ष किरण शिवनंदन छिपा, मेला समिति अध्यक्ष रतनबाई गोपाल राठौर, मुख्य नगर परिषद अधिकारी खेमचंद मुसले, नगर परिषद के सभापति एवं पार्षद गणों ने सभी क्षेत्र वासियों एवं नगर वासियों से अपील की है कि, अधिक से अधिक मेले में पधारकर लक्ष्मीनाथ भगवान के दर्शन लाभ ले एवं मेल को भव्यता प्रदान करें।