अंतिम यात्रा: मदनलाल सोनी (मद्दी चाचा) का आकस्मिक निधन, परिवार में शोक की लहर, शवयात्रा रविवार सुबह यहां से
मदनलाल सोनी (मद्दी चाचा) का आकस्मिक निधन

नीमच। अत्यंत दुःख के साथ सूचित करने में आता है कि, मेरे एवं स्व. प्रहलाद रॉय, स्व. बसंतसिंह, स्व. गिरवर सिंह के छोटे भाई, हेमंत, त्रिलोक, संजय, सुधीर, शरद, तपन, पीयूष, तपेश (बहादुर) के पूज्य चाचा, डुग्गू के पूज्य दादाजी, कमल, जितेश के पूज्य पिताजी मदनलाल सोनी मद्दी चाचा का आकस्मिक देहावसान हो गया है।
जिनकी शवयात्रा दिनांक- 14.09.2025 रविवार को प्रातः 09:30 बजे निज निवास चूड़ी गली से निकाली जावेगी।
शोकाकुल- मुरारीलाल वर्मा एडवोकेट एवं एव समस्त झींगा परिवार
फर्म- प्रह्लाद रॉय, बसंत सिंह सोनी, प्रतीक ज्वेलर्स, नेहा ज्वेलर्स, ऑर.एन ज्वेलर्स, श्रीकृष्ण ज्वेलर्स, नीमच।
नोट- उक्त जानकारी रिपोर्टर मुकेश पार्टनर द्वारा दी गई है।