NEWS: शिल्प और शिल्पकार के उत्थान का बेहतर प्रयास, अपर कलेक्टर नेहा मीणा पहुंची मेले में, हस्तशिल्पियों के काम को सराहा, पढ़े खबर
शिल्प और शिल्पकार के उत्थान का बेहतर प्रयास, अपर कलेक्टर नेहा मीणा पहुंची मेले में, हस्तशिल्पियों के काम को सराहा, पढ़े खबर

नीमच। संत रविदास मध्य प्रदेश हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम का प्रयास सदैव सराहनीय रहा है। सरकार ने भी इस दिशा में खूब काम किया है। नीमच के कला पारखियों का कला के प्रति रूझान प्रेरणादायक है। यह बात हस्तशिल्प मेले में देखने को मिल रही है। यह बात अपर कलेक्टर नेहा मीणा ने टाउन हाल में चल रही हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास प्रदशनी के अवलोकन के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि, विभिन्न कला में पारंगत इन कलाकारों को एक मंच प्रदान करने से कलाकार को तो बाजार मिलता ही है। साथ ही कला के प्रति अपनी रूचि रखने वाले विभिन्न परिवार को भी एसी कलात्मक सामग्री एक ही स्थान पर मिल जाती है। हाथ से किए जाने वाला कार्य काफी परिश्रम वाला होता है और इसकी परख करने वाले कीमत से कोई समझौता नहीं करते हैं। इस प्रकार की समाग्री बनाने में कलाकार की भावना ठीक वैसे ही जुड जाती है। जिस प्रकार से घर में भोजन तैयार करने वाली ग्रहणी की जुडी होती है। हर शरीर को स्वास्थ्य, हर घर को समृद्धि और हर हाथ को काम देने की भावना शिल्पी में उच्च कोटी की होती है।
एडीएम मीणा ने नगरवासियों से अपेक्षा की है कि, शिल्पकारों की कला को प्रोत्साहन देना चाहिए। गृहणियों के साथ ही आम व्यक्ति भी यदि मेले में अपनी उपस्थिति दर्ज कराता है तो एक उत्सव का वातावरण बन जाता है। विभिन्न शहरों से आए इन शिल्पियों का आदर नीमच नगर सदैव करता रहा है और यही कारण है कि, निगम और मृगनयनी को हमेशा यहां के कला पारखियों की मांग को ध्यान में रखते हुए आयोजन करना होता है। यह नगर के लिए गौरव की बात है।
मेला प्रभारी दिलीप सोनी ने बताया कि, मेले में प्रदेश के कई शिल्पियों के बहुत अच्छे उत्पाद है। जिनमें सुंदर कारीगरी की गई है। कला प्रेमियों के लिए यह मेला 21 दिसंबर तक सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक निःशुल्क खुला है।