BIG NEWS: भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और CM शिवराज का नीमच दौरा, मंच पर पहुंचे मीसाबंदी शर्मा, और भेंट किया ये शक्तिशाली हथियार, क्या बह्रमास्त्र की तर्ज पर होगा उपयोगी...! पढ़े खबर
भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और CM शिवराज का नीमच दौरा

नीमच। सोमवार को नीमच से जन आशीर्वाद यात्रा की शुरूवात ऐतिहासिक रहीं। यात्रा का शुभारंभ भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित कई दिग्गत नेताओं ने हरि झंडी दिखाकर किया। इससे पहले एक विशाल जनसभा का आयोजन भी दशहरा मैदान में किया। जिसे रक्षामंत्री और मुख्यमंत्री ने संबोधित किया।
उक्त कार्यक्रम के दौरान एक खास बात यह भी देखने को मिली कि, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और सीएम शिवराज सिंह चौहान का स्वागत भाजपा नेताओं ने अपने-अपने अंदाज में किया। इसी बीच मंच पर नीमच जिले के ग्राम पिपलोन निवासी वरिष्ठ भाजपा नेता व मिसाबंदी शिवनारायण शर्मा भी पहुंचे, और रक्षामंत्री को 21 किलोग्राम का गदा भेंट करते हुए उनका अलग ही अंदाज में स्वागत-सम्मान किया। जिसे देख रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और सीएम शिवराज सिंह चौहान भी मुस्कुरा उठें। इसी दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मिसाबंदी शर्मा से बातचीत भी की, और उनके स्वास्थ्य का हाल जानने के साथ ही कई पुरानी यादे भी एक बाद फिर ताजा की।
गदा भेंट करने की मान्यता-
मान्यता है कि, देवी-देवताओं में संकट मोचन यानी की हनुमान जी अत्यंत शक्तिशाली और दिव्य शक्तियों के धनी है, और धन के राजा कुबैर भगवान, हनुमान की शक्तियों से काफी प्रसन्न थे। इसलिए कुबैर जी ने हनुमान जी को गदा भेंट की थी। ऐसे में हनुमान जी का सबसे शक्तिशाली हथियार गदा माना जाता है। मान्यता यह भी है कि, कुबैर जी ने हनुमान जी को गदा देते समय यह वरदान दिया था कि, इस गदा को हाथ में लेकर वे कभी भी किसी भी युध्द में परास्त नहीं होंगे।
ऐसे में सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में मंच पर पहुंचे मिसाबंदी शिवनारायण शर्मा ने रक्षामंत्री और मुख्यमंत्री को गदा भेंट करते हुए इशारों इशारों में यह संदेश तो दे ही दिया कि, आने वाले विधानसभा चुनाव में भेंट किया हुआ यह गदा कहीं ना कहीं कुबैर जी के भगवान हनुमान को दिए वरदान की तर्ज पर भाजपा के लिए बह्रमास्त्र साबित ना हो जाएं।