NEWS : डीएफए सब जुनियर फुटबॉल टीम का फाइनल में प्रवेश, अब कड़ा मुकाबला इस दिन, खिलाड़ी दिखाएंगे अपना दम, पढ़े खबर
डीएफए सब जुनियर फुटबॉल टीम का फाइनल में प्रवेश

नीमच। मध्य प्रदेश फुटबाल संघ द्वारा आयोजित बेस्ट जो सब जुनियर अन्तर जिला फुटबाल प्रतियोगिता जिला फुटबॉल संघ देवास द्वारा 11 से 19 जुलाई 2025 तक आयोजित की जा रही है। जिसमें डी.एम.ए. नीमच की टीम ने अपने गुप में दूसरे स्थान पर रहकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। प्रतियोगिता में आठ जिलो की टीम ने भाग लिया। जिसे दो ग्रुप में विभाजित कर लीग मैचेस कराये गए थे।
सेमिफाइनल मैच डीएफए नीमच विरुद्ध डीसए सागर के मध्य खेला गया। जिसमें नीमच टीम ने मुकाबले से विजय होकर फाइनल में प्रवेश किया। टीम के कोच रिशु सिंह एवं मैनेजर शंकर रामयानी थे। यह जानकारी सचिव प्रमोद शर्मा एवं उपाध्यक्ष अनिल सुराह द्वारा दी गई, फाइनल मैच 19 जुलाई को इंदौर के विरुद्ध रायसेन के के बीच होगा।