BIG NEWS : खबर का असर, चीताखेड़ा पहुंचे सेक्टर प्रभारी, आंगनवाड़ी केंद्र का किया निरिक्षण, फिर मौका पंचनामा भी तैयार, अब बच्चों के बैठने के लिए नई व्यवस्था, तो संबंधितों को दिए ये निर्देश, पढ़े आजाद मंसूरी की कलम से
खबर का असर, चीताखेड़ा पहुंचे सेक्टर प्रभारी

चीताखेड़ा। पानी गिरने पर, टपकती छत, नौनिहाल बेहाल आंगनवाड़ी क्रमांक 4 को लेकर विगत दिवस समाचार प्रकाशित हुआ था। जिसको लेकर सोमवार को प्रातः 11 बजे सेक्टर प्रभारी आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 4 चीताखेड़ा में पहुंचकर मौके का जायजा लिया। बरसात में छत से पानी टपकने एवं दीवारों से प्लास्टर गिरने, रंगाई करने के लिए मौका पंचनामा ग्राम पंचायत के उपसरपंच विकास प्रजापति एवं पंच प्रतिनिधि दशरथ सेन की उपस्थिति में बनाया जो वरिष्ठ कार्यालय को देंगे।
साथ ही उपस्थित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को बरसात के मौसम में बच्चों के बैठने के लिए नई व्यवस्था के निर्देश भी दिए। साथ ही किचन शेड में आशा कार्य कर्ता के समान रखा होने से लंबे समय से किचन शेड पर ताला लगा है भवन खाली करने के लिए सम्बन्धित सुपरवाइजर को फोन पर निर्देशित किया। खबर के बाद आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 4 में ग्राम पंचायत ने अपनी राशि से शौचालय बनाने का कार्य शुरू कर दिया।
पंचायत सहायक सचिव विमलेश शर्मा ने जानकारी में बताया कि 2015 से पूर्व में बनी आंगनवाड़ी भवन पर विभाग द्वारा शौचालय नहीं दिया गया था। यह योजना सम्बंधित विभाग में 2015 के बाद बनने वाले भवन के लिए स्वीकृत की। यही कारण है कि सन 2015 से पूर्व के बने आंगनबाड़ी भवन शौचालय रहित है यदि इसके लिए विभाग राशि जारी करता है तो ग्राम पंचायत द्वारा जिन आंगनवाड़ी केंद्र पर शौचालय नहीं हैं वहां शौचालय बना सकती है।