BIG NEWS : मालवा महासंघ पत्रकार प्रकोष्ठ का शपथ विधि समारोह संपन्न, आचार्य विश्वरतन सागर महाराज बोले- पत्रकार में वो ताकत है, जो किसी को हीरो तो किसी को जीरो बना सकता हैं, पढ़े खबर
मालवा महासंघ पत्रकार प्रकोष्ठ का शपथ विधि समारोह संपन्न

नीमच। मालवा महासंघ जैन प्रकोष्ठ का शपथ विधि समारोह नवरत्न कृपा पात्र गुरुदेव विश्वरतन सागर महाराज के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम दो सत्रो में संपन्न हुआ। पहले सत्र में प्रदेश कार्यकारिणी एवं जिला संयोजक का शपथ विधि समारोह संपन्न हुआ। दूसरे सत्र में पूरे प्रदेश से आए पत्रकारों को अपनी बात रखने का अवसर मिला।
इस अवसर गुरुदेव विश्वरतन सागर महाराज ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि, बरसो से मेरे मन में एक भाव था कि मालवा के जैन पत्रकारों को एक जाजम पर एकत्रित कर उनसे चर्चा कर जैन समाज व धर्म के बारे में चर्चा कर उनके सुझाव प्राप्त किए। इनका निष्कर्ष यह निकला कि मेरी इच्छा ने आज मूर्त रूप लिया और पूरे प्रदेश के जैन पत्रकारों को मालवा महासंघ पत्रकार प्रकोष्ठ का गठन हुआ। आज इतनी बड़ी संख्या में जैन पत्रकारों को देखकर मेरे मन में खुशी है।
गुरुदेव ने आगे बताया कि, पत्रकार कलम के डॉक्टर होते हैं और वह किसी को हीरो तो किसी को हीरो से जीरो बना सकते हैं। वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक पत्रकारिता और मोबाइल एप्स का युग चल रहा हैं फिर भी प्रिंट मीडिया का वजूद आज भी कायम हैं। उपस्थित पत्रकारों को विश्व हिन्दू परिषद के वरिष्ठ नेता हुकुमचंद सांखला ने भी अपनी बात कही। स्वागत भाषण प्रदेश संयोजक दीपक दुग्गड ने दिया और कार्यक्रम का संचालन महावीर जैन ने किया। इस अवसर पर इंदौर के नरसिंह वाटिका में आयोजित मालवा जिला संयोजक पत्रकार प्रकोष्ठ के नीमच जिला संयोजक राहुल जैन, राजेश भंडारी, अभय जैन, विमल जैन, आयुष भंडारी नीमच जिले से उपस्थित थे।
ज्ञात हो की आचार्यश्री परम पूज्य नवरत्न सुरीश्वरजी महाराज सहाबजी के शिष्य परम पूज्य आचार्यश्री विश्वरत्नसूरीजी महाराज सहाब ने इंदौर मै चल रहे अपने चातुर्मास के दौरान मालवा महासंघ के पत्रकार प्रकोष्ठ का गठन करने का निर्णय लिया। पत्रकार प्रकोष्ठ के गठन का मुख्य उद्देश्य संपूर्ण जैन समाज को एक मंच पर लाना, समाज में आर्थिक रूप से पिछड़े समाज जन को आर्थिक और सामाजिक सहायता प्रधान करना, जैन समाज के धरोहर जैसे जैन तीर्थ, जैन ग्रंथ, जैन समाज के साधु संत की रक्षा करना है, जैन साधु संत पर हो रहे अघात, गलत आरोप को दूर करना है।
पत्रकार प्रकोष्ठ गठन के पश्चात आचार्यश्री और मालवा महासंघ के पदाधिकारी ने सर्वसम्मति से दीपक दुग्गड (इंदौर) को प्रदेश का संयोजक नियुक्त किया। दीपक दुग्गड ने आचार्यश्री और मालवा महासंघ के पदाधिकारी की सहमति से संपूर्ण मध्य प्रदेश की कार्यकारणी गठित करी, जिसमे प्रदेश पदाधिकारी और 12 जिले के संयोजक की नियुक्ति की गई एवं प्रदेश के 525 जैन पत्रकार को सदस्य के रूप में जोड़ा गया। प्रकोष्ठ के गठन के पश्चात आचार्यश्री ने संपूर्ण मध्य प्रदेश के जैन पत्रकार का विशाल महासम्मेलन की भावना व्यक्त की गई थी। जिसके फल स्वरूप ही 18 अगस्त 2025 सोमवार को नरसिंह वाटिका एरोड्रम रोड इंदौर पर जैन पत्रकार का विशाल महासम्मेलन किया गया।