BIG NEWS : एक साल पुराना प्रकरण, और बघाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मानव दुर्व्यापार का फरार ईनामी आरोपी गिरफ्तार, पढ़े खबर
एक साल पुराना प्रकरण

नीमच। एसपी अंकित जायसवाल द्वारा फरार आरोपीगणों की गिरफ्तारी कर प्रकरणों के निराकरण हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। जो एएसपी नवलसिंह सिसोदिया एवं सीएसपी सुश्री किरण चौहान के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी बघाना नीलेश अवस्थी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।
मुखबीर सूचना के आधार पर एक वर्ष पुराने महिला संबंधी अपराध क्रमांक 368/2024 धारा- 143 (2), 318 (4), 319 (2), 111 (4).3(5), 115 (2), 351 (2) बीएनएस में मानव दुर्व्यापार के ईनामी फरार आरोपी दिलीप तेली पिता बाबुलाल तेली (35) निवासी तेलनखेड़ी जागोली हामु मुकंदपुरावाडा नदी के पास थाना दानपुर जिला बाँसवाडा राजस्थान को गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय पेश किया। आरोपी का पुलिस रिमांड लेकर पुछताछ की जाकर अन्य फरार आरोपीगण की पतारसी की जा रही है।
सराहनीय भुमिका-
निरी. नीलेश अवस्थी, सउनि कैलाश सोलंकी, प्रआर कैलाश चौधरी, प्रआर मोनवीरसिंह, आर. ओमप्रकाश पारगी का सराहनीय योगदान रहा।