BIG NEWS : बरथून गांव में कीचड़ भरे रास्ते, तो ग्रामीणों हो रहें परेशान, पंचायत के जिम्मेदारों का भी ध्यान नहीं, क्या बोले ग्रामीण, पढ़े खबर
बरथून गांव में कीचड़ भरे रास्ते

रिपोर्ट- मनीष जोलान्या
मनासा। बारिश शुरू होते ही जनप्रतिनिधियों के दावों की पोल खुलने लग जाती है। ग्राम पंचायत बरथुन में कई मार्ग ऐसे है, जो इन दिनों कीचड़ में तब्दील हो चुके है।
गांव के निवासी शक्तिसिंह चंद्रावत ने समस्या को बताया, कि बारिश शुरू होते ही पूरा मार्ग कीचड़ से भर जाता है, जिससे रहवासी परेशान है, मार्ग से निकलने वाले लोग भी कई परेशानियों का सामना करने पर मजबूर हैं। स्कूल जाने वाले बच्चों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कीचड़ होने के कारण कई बार बच्चे स्कूल जाते समय गिर जाते है। कीचड़ की वजह से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पक्के मार्ग की पंचायत से कई बार मांग की किंतु ध्यान नहीं दिया।
विधायक को भी समस्या से अवगत कराया, लेकिन आज तक समस्या बरकरार है। पूरे रास्ते पर कीचड़ फैला, जिससे निकलना मुश्किल हो रहा है। कई बार बाइक चालक असंतुलित होकर गिर जाते है, और छोटे बच्चे भी घरों से बाहर नहीं आ पाते हैं, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। कीचड़ होने के कारण पूरे मोहल्ले में गंदगी भी फैली रहती है। मच्छरों को भी प्रकोप बना रहता है, जिससे बीमारियां फैलने का भय हमेशा बना रहता है।
गांव में नलजल योजना के दौरान कई गलियों में फर्शी खोदी गई, लेकिन वापस मिट्टी सरकाकर जस की तस छोड़ दी गई, उस से भी ज्यादा कीचड़ हो रहा है। इसकी शिकायत 181 पर की लेकिन पंचायत के जिम्मेदारों द्वारा कागजों में ही खानापूर्ति कर लीपापोती कर दी गई।