HAPPY INDEPENDENCE DAY : चीताखेड़ा की इस ग्राम पंचायत, और कृषि सहकारी समिति कार्यालय परिसर में धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस, इन्होंने किया ध्वजारोहण, पढ़े खबर

चीताखेड़ा की इस ग्राम पंचायत

HAPPY INDEPENDENCE DAY : चीताखेड़ा की इस ग्राम पंचायत, और कृषि सहकारी समिति कार्यालय परिसर में धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस, इन्होंने किया ध्वजारोहण, पढ़े खबर

चीताखेड़ा। स्वतंत्रता दिवस का पर्व अंचल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। ग्राम पंचायत घसुंडी जागीर में सरपंच अंबालाल रावत ने ग्राम पंचायत भवन पर झंडावंदन किया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सचिव नवीन पाटीदार, सहायक सचिव योगेंद्रसिंह शक्तावत एव ग्रामीण जन मुख्य रूप से उपस्थित रहे, ग्राम चीताखेड़ा में प्रातः 8:30 बजे प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति भवन पर प्रबंधक जितेंद्र जैन ने झंडा वंदन किया। जिला सहकारी बैंक भवन पर प्रबंधक विनय अग्रवाल ने झंडावंदन कर उपस्थित नागरिकों द्वारा राष्ट्रगान किया गया। 

इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामीणजन को सेवा सहकारी समिति के प्रबंधक जितेंद्र जैन ने शासन द्वारा कृषि हित में चलाई जा रही जनकल्याणकारी  योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि, पूरे जिले में 6 नवीन सहकारी समितियो का गठन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम जिसमें चीताखेड़ा सेवा सहकारी समिति के अंतर्गत ग्राम घसुंडी जागीर का चयन हुआ। इसके अंतर्गत 13 गांव के किसानों को लाभ मिलेगा। अब इन किसानों को सेवा सहकारी समिति चीता खेड़ा नहीं जाना होगा। 

अभी तो यह प्रथम चरण में जिले में 6 समितियां का गठन किया गया। आगामी समय में शासन की मंशा अनुसार प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर समितियां का गठन किया जाना है। जिससे किसानों को कृषि खाद बीज अन्य सुविधाओं के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। जिन किसानों ने अभी तक फसल का बीमा नहीं करवाया है। शीघ्र 31 अगस्त तक फसल बीमा करने के लिए प्रेरित किया। राष्ट्रीय पर्व की खुशी पर मिठाई का वितरण किया गया। 

चीताखेड़ा ग्राम पंचायत एवं समस्त सरकारी, अर्द्ध सहकारी स्कूलों पर झंडा वंदन किया गया। गांधी चबूतरे पर भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर ग्रामीण जन द्वारा झंडा वंदन कर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर ग्रामीण जन उपस्थित थे। पुलिस सहायता केंद्र, पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के भवनों पर भी झंडावंदन किया।