HAPPY INDEPENDENCE DAY : नपाध्यक्ष स्वाति चौपड़ा ने कार्यालय परिसर में किया ध्वजारोहण, शहरवासियों को दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई, कुछ इस अंदाज में की अपील, पढ़े खबर
नपाध्यक्ष स्वाति चौपड़ा ने कार्यालय परिसर में किया ध्वजारोहण

नीमच। राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति गौरव चौपड़ा ने शुक्रवार सुबह 08 बजे नगर पालिका कार्यालय व 8.15 बजे शहीद स्मारक, ज्ञान मंदिर के पास नपा सभापतिगण, पार्षदगणों, गणमान्य नागरिकों व नपा स्टॉफ की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम में मुख्य नपाधिकारी दुर्गा बामनिया, पार्षदगण और नपा स्टॉफ व गणमान्य नागरिक मौजूद रहें।
कार्यक्रम के दौरान नपाध्यक्ष चौपड़ा ने शहरवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहां कि, हर-घर स्वच्छता, हर-घर तिरंगा अभियान के तहत स्वच्छता को जीवन में अपनाने की बात है, और राष्ट्रभक्ति की अलख जगाने की अपील की।
अपने बधाई संदेश में नपाध्यक्ष स्वाति चौपड़ा ने कहा, कि आजादी का यह पर्व हमे देश के वीर शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेकर उनके बताये मार्ग पर चलने, नगर, प्रदेश व देश के उत्तरोत्तर विकास में सहभागी बनने को प्रोत्साहित करता है। हम प्रेम एवं भाई चारे के साथ देश की एकता व अखण्डता को बनाये रखने में कृत संकल्पित होकर समृद्ध एवं शक्तिशाली भारत का निर्माण करें।