BIG BREAKING : नीमच की इस कॉलोनी में चोरों की दस्तक, सूने मकान को बनाया निशाना, सुबह पड़ोसी ने देखा, तो हुआ ये बड़ा खुलासा, कैंट पुलिस जुटी जांच में, पढ़े खबर
नीमच की इस कॉलोनी में चोरों की दस्तक

रिपोर्ट- अभिषेक शर्मा / पवनराव शिन्दे
नीमच। शहर की एक पोर्श कॉलोनी में एक बार फिर चोरों ने दस्तक दी, और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। घटना की सूचना मिलते कैंट थाना प्रभारी पुष्पा सिंह चौहान सहित पलिस और डॉग स्क्वायट की टीम मौके पर पहुंची, और मामले की जांच शुरू की। घटना कैंट थाना क्षेत्र में मौजूद बंगला नंबर- 10 बैंक कॉलोनी की बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, कॉलोनी में निवासी सुनील जैन पाटनी के घर में मंगलवार-बुधवार की मध्य रात्रि चोरों ने दस्तक दी, और वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए, बुधवार की सुबह जब पड़ोसी विकास जैन ने सुनील जैन के घर के बाहर टीवी पड़ा देखा, तो उन्हें शंका हुई। जिसके बाद रहवासी एकत्रित हुए और कैंट थाने पर सूचना दी। सूचना मिलते ही कैंट थाना प्रभारी पुष्पासिंह चौहान, पुलिस और डॉग स्क्वायट की टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद जांच पड़ताल शुरू की गई।
पड़ोसी विकास जैन ने बताया कि, सुनील जैन पिछले करीब तीन महिनों से कैनिया अपने बेटे के यहां है, तो फिलहाल क्या चोरी हुआ है, इसका अंदाजा नहीं है। ये तो सुनील जैन के नीमच पहुंचने के बाद ही पता चल पाएगा।