NEWS : सुखानंद तीर्थ पर सत्यानंद आश्रम का लोकार्पण बुधवार को, इनके सानिध्य में कार्यक्रम का आयोजन, होगा विशाल भंडारा, पढ़े खबर
सुखानंद तीर्थ पर सत्यानंद आश्रम का लोकार्पण बुधवार को

नीमच। स्वामीजी के समस्त भक्त मण्डल, संस्थापक एवं सत्यानंद आश्रम निर्माण समिति द्वारा जिले के सुप्रसिद्ध सुखानंद तीर्थ पर सत्यानंद आश्रम का निर्माण किया गया है। इस आश्रम का लोकार्पण समारोह 9 एवं 10 जुलाई को स्वामी सत्यानंद सरस्वती (पीएचडी दर्शन शास्त्र) वृंदावन वाले के सानिध्य में आयोजित किया जाएगा। जिसकी सभी तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी है। इस आयोजन में जिले भर में निवासरत गुरुजी के भक्तगण अच्छी खासी संख्या में सम्मिलित होंगे।
आयोजन समिति के सदस्यो ने बताया कि गुरू पूर्णिमा के शुभ अवसर पर यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत आयोजन के प्रथम दिन 9 जुलाई को दोपहर 3 बजे से सत्संग का आयोजन किया जाएगा, साथ ही स्वामी सत्यानंदजी सरस्वती के मुखारविन्द से प्रवचन होगे। कार्यक्रम में अगले दिन 10 जुलाई को प्रातः 9 बजे से आश्रम का लोकार्पण समारोह आयोजित होगा।
जिसके पश्चात गुरूजी के भक्त एवं समाजसेवी पप्पू हलवाई, ग्वालटोली के सौजन्य से भण्डारा प्रसादी आयोजित होगी। आयोजन समिति के सदस्यो ने बताया कि स्वामीजी गुरू पूर्णिमा से लेकर पूरे चातुर्मास में यहाँ नवनिर्मित सत्यानंद आश्रम पर विराजित रहेंगे।