NEWS : शासकीय स्कूल के विद्यार्थियों की राह हुई आसान, निःशुल्क साइकिल का किया वितरण, कार्यक्रम में विधायक और नपाध्‍यक्ष हुए शामिल, पढ़े खबर

शासकीय स्कूल के विद्यार्थियों की राह हुई आसान

NEWS : शासकीय स्कूल के विद्यार्थियों की राह हुई आसान, निःशुल्क साइकिल का किया वितरण, कार्यक्रम में विधायक और नपाध्‍यक्ष हुए शामिल, पढ़े खबर

नीमच। शा.उ.मा.वि. सी.आर.पी.एफ. नीमच में सोमवार को निःशुल्क साइकिल वितरण एवं मेधावी विद्यार्थियों का पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। नीमच विधानसभा क्षेत्र के विधायक दिलीप सिंह परिहार, नीमच नपाध्यक्ष स्वाति चौपड़ा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस कार्यक्रम में पार्षद वीरेन्द्र पाटीदार एवं समाजसेवी लोकेश चांगल उपस्थित थे।

विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए विधायक परिहार ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा 5 लाख साइकिलों का निःशुल्क वितरण किया जा रहा है, शासकीय विद्यालयों में पात्र विद्यार्थियों को निःशुल्क साइकिलें प्रदान की जा रही है, जिससे सुदुर क्षैत्र के विद्यार्थी समय पर विद्यालय आकर अध्ययन कर सकेगें। इस अभियान के तहत विद्यालय के 32 पात्र छात्र छात्राओे निःशुल्क साइकिल वितरित की गई। विधायक परिहार ने गुरू की महत्ता को बताते हुए विद्यार्थियो को अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया एवं विधायक परिहार ने स्वच्छता अभियान, नशामुक्ति अभियान एवं एक पेड़ मॉ के नाम अभियान को सफल बनाने के लिए विद्यार्थियों से आव्‍हान किया।

कार्यक्रम में नपाध्यक्ष स्वाति चोपड़ा ने विद्यार्थियों को जीवन की चुनौतियों का सामना करने, नैतिक मूल्यों का महत्व बताते हुए जीवन में आगे बढ़नें हेतु प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के अंत में सत्र 2024-25 की वार्षिक परीक्षा में कक्षा 6 से 12 तक के सर्वोच्च अंक प्राप्त विद्यार्थियों को विद्यालय प्रबंधन द्वारा घोषित पुरस्कार राशि विधायक परिहार एवं नपाध्‍यक्ष चौपड़ा द्वारा वितरित की गई। कार्यक्रम का संचालन वर्षा गोयल एवं कीर्ति उपाध्याय ने किया एवं आभार एम.एल. वर्मा ने व्‍यक्‍त किया।

विधायक परिहार एवं नपाध्यक्ष ने मॉ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात प्राचार्य ज्ञानवर्धन श्रीवास्तव ने अतिथियों का पुष्पहारों से स्वागत किया तथा इसके साथ ही विद्यालयीन उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।