BIG NEWS : तत्कालीन पुलिस अधीक्षक सोनाली मिश्रा बनीं RPF की पहली महिला DG, नीमच में सरहानीय रहा था इनका कार्यकाल, पढ़े खबर
तत्कालीन पुलिस अधीक्षक सोनाली मिश्रा बनीं RPF की पहली महिला DG

नीमच। सोनाली मिश्रा IPS वर्तमान में मध्य प्रदेश पुलिस में विशेष महानिदेशक के पद पर कार्यरत हैं, 31 जुलाई 2025 को सेवानिवृत्त हो रहे RPF महानिदेशक मनोज यादव से पदभार ग्रहण करेंगी। इनका कार्यकाल 31 अक्टूबर 2026 सेवानिवृत्ति तक रहेगा।
उल्लेखनीय है कि, सोनाली मिश्रा नीमच जिला अस्तित्व में आने के बाद यहां बतौर एसपी के रूप में अपने सराहनीय कार्य की सेवाएं दे चुकी है। नीमच की तत्कालीन एसपी सोनाली मिश्रा ने अपने कार्यकाल के दौरान काफी एक्शन मोड में रही, और अपराध की दुनिया से जुड़े लोगों को नीमच जिले की सरहद से बाहर पहुंचाने का कार्य किया था। कभी लूटपाट का पर्याय कहलाए जाने वाले सगराना घाट पर होने वाली लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाने में तत्कालीन एसपी सोनाली मिश्रा ने अपनी अहम भूमिका निभाई थी।