NEWS : रोटरी क्लब ऑफ नीमच डायमंड का समारोह संपन्न, नवीन पदाधिकारियों ने पदभार किया ग्रहण, कोठारी बोले- सेवा व समर्पण के कार्यों में संस्था ने पेश की मिसाल, पढ़े खबर

रोटरी क्लब ऑफ नीमच डायमंड का समारोह संपन्न

NEWS : रोटरी क्लब ऑफ नीमच डायमंड का समारोह संपन्न, नवीन पदाधिकारियों ने पदभार किया ग्रहण, कोठारी बोले- सेवा व समर्पण के कार्यों में संस्था ने पेश की मिसाल, पढ़े खबर

नीमच। शहर में अगर पीड़ित मानवता की सेवा और उनके प्रति समर्पण देखना हो, तो रोटरी क्लब ऑफ नीमच डायमंड प्रेरणा ही नहीं, बल्कि एक मिसाल बन चुका है। रोटरी क्लब ऑफ डायमंड शहर में हर तरह की गतिविधि आयोजित करता है। चाहे वो पर्यावरण के क्षेत्र में हो,या फिर जरूरतमंद की मदद का कार्य हो। ऐसा कोई सामाजिक कार्य शेष नहीं है, जो रोटरी क्लब ऑफ नीमच डायमंड के सदस्य नीमच शहर में नहीं करते हो। 

यह एक अच्छा उद्देश्य है,ओर मुझे उम्मीद है कि रोटरी क्लब ऑफ नीमच डायमंड के सदस्य आगे भी ऐसे ही सेवा कार्यों को शहर में आगे बढ़ाते रहेंगे। यह बात सोमवार शाम शहर के होटल राज पैलेस में रोटरी क्लब ऑफ नीमच डायमंड के सत्र 2025–26 के नवीन पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए, बतौर मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 2026–27 संस्कार कोठारी ने कहीं। 

कार्यक्रम में शपथ अधिकारी मुकेश साहू(सागर),सह मंडलाध्यक्ष  सत्र 2025–26संजय गोथी,पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर दर्शन सिंह गांधी आदि भी मंचासिन रहे। कार्यक्रम का आरंभ राष्ट्र गान के साथ हुआ। तत्पश्चात सभी मंचासीन अतिथियों ने मां सरस्वती व रोटरी के जनक पोल पी हैरिस के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। कार्यक्रम में स्वागत भाषण पूर्व अध्यक्ष कमल मंगल ने दिया। जिसके बाद पूर्व पदाधिकारियों ने नवीन पदाधिकारियों को कॉलर पिन का एक्सचेंज किया। तत्पश्चात शपथ अधिकारी मुकेश साहू ने नवीन अध्यक्ष सौरभ शर्मा, सचिव आशीष सैनी,कोषाध्यक्ष भुवनेश शर्मा तथा टीम के 30 सदस्यों को अपने पद तथा सेवा कार्यों की शपथ दिलवाई। जिसके बाद 4 नए सदस्यों को भी रोटरी क्लब ऑफ नीमच डायमंड की सदस्यता दिलाई गई। 

इसके पश्चात नवीन अध्यक्ष सौरभ शर्मा ने कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त किए,तथा उपस्थित गणमान्यजनो को वर्ष भर किए जाने वाले सेवा कार्यों से अवगत करवाया। तत्पश्चात अन्य अतिथियों ने भी बारी–बारी से कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम में एक जरूरतमंद को सिलाई मशीन भी भेंट की गई। कार्यक्रम के अंत में मंचासीन अतिथियों को नवीन पदाधिकारियों ने प्रतीक चिन्ह भेंट कर भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन दीपक मूंदड़ा ने किया,तथा अंत में आभार नवागत सचिव आशीष सैनी ने व्यक्त किया। 

इस अवसर पर हेमंत भंडारी, आशीष गर्ग, कमल आंजना, राहुल खंडेलवाल, दीपक ऐरन, गौरव पाराशर, धीरज गांधी, अभय नाहर, करणवीर सिंह, हर्ष शर्मा, कृष्णा शर्मा, हिमांशु अहीर, सुदीप भामावत, प्रमोद शर्मा, प्रवीण गोदावत, पंकज मूंदड़ा, सुनील सोनी, अतुल ऐरन, गुणवंत जैन, अजीत कोठीफोडा, संजय कोठारी, मनोज वर्मा, दिलीप जोशी, सौरभ गोयल सहित अन्य कई सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे।