BIG BREAKING : युवक को बाइक पर जबरन बैठाया, फिर ले गए अपने साथ, बीच चौराहे पर इनसे भी मारपीट, मामला मनासा नगर का, क्या अक्षय क्रेडिट वालों ने दिया इस घटना को अंजाम, पुलिस जुटी जांच में, पढ़े खबर

युवक को बाइक पर जबरन बैठाया

BIG BREAKING : युवक को बाइक पर जबरन बैठाया, फिर ले गए अपने साथ, बीच चौराहे पर इनसे भी मारपीट, मामला मनासा नगर का, क्या अक्षय क्रेडिट वालों ने दिया इस घटना को अंजाम, पुलिस जुटी जांच में, पढ़े खबर

रिपोर्ट- अभिषेक शर्मा / मनीष जोलान्या 

मनासा। नगर में दिन-दहाड़े दो लोगों के साथ मारपीट करने और एक युवक को जबरन बाइक पर बैठाकर अपने साथ ले जाने का मामला सामने आया है। जिसके बाद पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का महौल हो गया, और पीड़ित पक्ष के थाने पहुंचने पर पुलिस ने तत्काल एक्शन भी लिया। घटनाक्रम मनासा नगर के द्ववारिकापुरी क्षेत्र का बताया जा रहा है। 

प्रारंभिक जानकारी में संबवतः यह पूरा मामला अक्षय क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी से जुड़ा हो सकता है। सोशल मीडिया पर चल रही जानकारियों के अनुसार, अक्षय क्रैडिट कॉपरेटिव सोयायटी के लोगों ने ही शिकायतकर्ताओं विकास बांगा और उसके अन्य साथी के साथ से मारपीट की। जिसके बाद प्रफुल नाम के युवक को जबरन बाइक पर बैठाकर अपने साथ ले गए। हालांकि, पीड़ित पक्ष के थाने पहुंचने के बाद पुलिस द्वारा उनकी सुनवाई करते हुए मामले में कार्यवाही के साथ जांच की जा रही है। 

फिलहाल, बाइक पर जो लोग दिखाई दें रहें है, वे अक्षय क्रेडिट वाले की है, या कोई और, इसका खुलासा होना अभी बाकी है, साथ ही पूरे मामले का खुलासा भी अब तक नहीं हुआ है, जो पुलिस जांच के बाद ही हो पाएगा।