NEWS : भारत विकास परिषद, सुभाष शाखा के सदस्य पहुंचे इस स्कूल में, फिर शुरू हुआ गुरुवंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम, प्रतिभाशाली छात्राओं को किया प्रोत्साहित, तो इन्हें किया सम्मानित, पढ़े खबर
भारत विकास परिषद

नीमच। भारत विकास परिषद, सुभाष शाखा द्वारा बुधवार को सरवानियां महाराज स्थित ओसियन ग्रुप ऑफ एजुकेशन परिसर में “गुरुवंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम” का भव्य आयोजन हर्षोल्लास एवं गरिमा के साथ संपन्न हुआ। इस आयोजन का उद्देश्य समाज में शिक्षकों के योगदान का सम्मान करना तथा प्रतिभाशाली छात्राओं को प्रोत्साहित करना रहा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, अभिभावक, छात्राएं एवं परिषद सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प.पू. राष्ट्रीय संत डॉ. मिथिलेश नागर एवं जावद विधायक ओमप्रकाश सकलेचा रहे।
विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो. एल.एन. शर्मा (पूर्व प्राचार्य, पी.जी. कॉलेज मंदसौर), सी.के. शर्मा (पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी, नीमच), ओसियन ग्रुप ऑफ एजुकेशन की चेयरपर्सन शारदा शर्मा, प्रिंसिपल उमेश शर्मा तथा परिषद अध्यक्ष ललित कुमार राठी, सचिव मनीष गर्ग, महिला प्रमुख मीनाक्षी मालू,मंचासीन रहे। मुख्य अतिथि डॉ. नागर ने कहा कि “गुरु केवल ज्ञान के स्रोत नहीं, अपितु जीवन को दिशा देने वाले मार्गदर्शक होते हैं। विधायक सकलेचा ने कहा कि “देश का भविष्य हमारे बच्चों में है, उन्हें शिक्षा के साथ मूल्य भी देने होंगे।
कार्यक्रम के दौरान 35 शिक्षकों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया, 40 मेधावी छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। सभी सम्मानित प्रतिभाओं को मंच से विशेष रूप से अभिनंदन प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का संचालन प्रमोद मालू ने प्रभावशाली रूप में किया, जिसे सभी ने सराहा। इस अवसर पर परिषद के सक्रिय सदस्य अशोक सोनी, राजेश परवाल, मनीष माहेश्वरी, प्रवीण जैन, सुरेश शर्मा सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में परिषद सचिव मनीष गर्ग ने सभी मंचासीन अतिथियों, शिक्षकों, छात्राओं, अभिभावकों एवं उपस्थितजनों का हृदय से आभार व्यक्त किया।