NEWS : मनासा से महांकाल तक भव्य कावड़ यात्रा का आयोजन, बाबा के भक्त इस दिन होंगे रवाना, भोलेनाथ के दर्शन के साथ करेंगे सुख-समृद्धि की कामना, पढ़े खबर
मनासा से महांकाल तक भव्य कावड़ यात्रा का आयोजन

मनासा। सावन मास में हर वर्ष दिव्यानंद पैदल कावड़ यात्रा संघ द्वारा मंशापूर्ण महादेव मनासा से बाबा महाकाल उज्जैन तक पैदल कावड़ यात्रा आयोजित करती है। इस वर्ष भी 29 जुलाई मंगलवार से 05 अगस्त तक मंशापूर्ण महादेव मंदिर से बाबा महाकाल उज्जैन तक पैदल कावड़ यात्रा निकाली जा रही है।
उक्त जानकारी देते हुवे कावड़ यात्रा के व्यवस्थापक विजय उदासी नाना भाई ने बताया की इस पैदल कावड़ यात्रा को लेकर संघ द्वारा व्यापक तैयारियां की जा रही है। उज्जैन महाकाल हेतु पैदल कावड़ यात्रा में जाने हेतु पैदल यात्री अपना पंजीयन करवा रहे है। कावड़ यात्रा 5 अगस्त को प्रातः 8 बजे मंशापूर्ण महादेव मंदिर पर भगवान भोले नाथ का अभिषेक कर हरिद्वार से लाए गए। गंगाजल को कावड़ में भरकर पैदल यात्री बैंड बाजों, ढोल पार्टी, डीजे के साथ नगर के मुख्य मार्गोवस होते हुवे उज्जैन बाबा महाकाल को प्रस्थान करेंगे।
पैदल यात्रा नारायणगढ़, पिपलियामंडी, मंदसौर, जावरा, बड़ावदा, नागदा, खाचरोद होती हुई उज्जैन 4 अगस्त को पहुंचेगी। पैदल यात्री 5 अगस्त को बाबा महाकाल का अभिषेक, पूजा-अर्चना आरती कर बाबा महाकाल आशीर्वाद प्राप्त पुनः मनासा लौटेंगे। दिव्यानंद पैदल कावड़ यात्रा संघ ने मनासा से महाकाल उज्जैन तक पैदल यात्रा में शामिल होने वाले यात्रियों से निवेदन किया है। अपना पंजीयन नाना उदासी व संघ के सदस्यों से करावे।