BIG NEWS : लक्जरी कार में बैठा पुष्कर, और लगा रहा दांव पर दांव, सूचना मिलते ही नाहरगढ़ पुलिस ने घेरा, दबिश में मोटी रकम, और लाखों के उपकरण सहित ये हिसाब भी जप्त, पढ़े खबर
लक्जरी कार में बैठा पुष्कर

मंदसौर। जिले में सट्टा खेलने वालो के विरुद्ध एसपी विनोद मीणा द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत दिये गये निर्देशो के तारतम्य में एएसपी टी.एस. बघेल एवं एसडीओपी सुश्री कीर्ति बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नाहरगढ निरीक्षक वरुण तिवारी व टीम द्वारा एमसीएक्स में सट्टा लगाने वाले के कब्जे से 2 लाख रुपये जप्त किये।
जानकारी के अनुसार, दिनांक- 15 अक्टूबर 2025 को थाना नाहरगढ़ पर पदस्थ कार्यवाहक सउनि कैलाश सिंह बधैल को मुखबीर से सुचना मिली कि, कचनारा रुपनी के बीच योगी ढाबे के सामने आम रोड पर पुष्कर पोरवाल निवासी विश्निया का अपनी हुन्डई वेन्यु कार क्रमांक- MP.09.ZE.0178 मे एमसीएक्स का सट्टा मोबाइल पर कर रहा है। यदि तत्काल उसकी कार पर दबिश दी जाये तो सट्टा पकड़ा जा सकता है।
सूचना विश्वसनीय होने से तत्काल करते हुए मुखबीर द्वारा बताये स्थान योगी ढाबे पहुंचे। जहा एक व्यक्ति को एमसीएक्स का सट्टा लगाते पकडा। जिसका नाम पता पुछते अपना नाम आरोपी पुष्कर पिता रमेशचन्द्र पोरवाल निवासी विश्निया बताया तथा आरोपी का कृत्य धारा 4 (क) पब्लिक गेंबलिंग एक्ट में दण्डनिय पाया जाने से आरोपी पुष्कर पोरवाल के विरुद्ध थाना नाहरगढ पर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
गिरफ्तार आरोपी-
- पुष्कर पोरवाल पिता रमेशचन्द्र पोरवाल निवासी विश्निया थाना नाहरगढ, जिला मन्दसोर
जप्त शुदा मश्रुका-
- नगदी रुपये कुल 2 लाख रुपये
- एक लेपटाप व 02 मोबाइल फोन
- एक सट्टा हिसाब किताब रजिस्टर
- हुंडई वेन्यु कार क्रमांक- MP.09.ZE.0178
- कुल जप्त सामग्री की कीमत - 1142000 रुपये
सराहनीय कार्य-
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी नाहरगढ निरीक्षक वरुण तिवारी, उनि. ओमप्रकाश राठोर, सउनि. कैलाश बघेल, प्रआर अर्जुन सिंह, आर मनीस दास बैरागी और आर ईश्वर गेहलोद का सराहनीय योगदान रहा।