NEWS : मनासा से चार दिवसीय पैदल यात्रा का शुभारंभ, सांवलिया सेठ पहुंचेंगे भक्त, करेंगे सुख-समृद्धि की कामना, पढ़े खबर
मनासा से चार दिवसीय पैदल यात्रा का शुभारंभ

मनासा। पंच कचेलिया तेली समाज की ओर से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सांवलिया सेठ के दर्शन हेतु चार दिवसीय पैदल यात्रा का शुभारंभ हुआ। समाजजन आज प्रातः 9 बजे ढोल-धमाकों के साथ तेली मंदिर मनासा से रवाना हुए। यह यात्रा लगातार 13वें वर्ष निकाली जा रही है।
यात्रा का प्रथम पड़ाव मोड़ी माताजी, दूसरा पड़ाव निम्बाहेड़ा और तीसरे दिन यात्री सांवलिया सेठ मंदिर मंडफिया (राजस्थान) पहुंचेंगे। चौथे दिन ध्वजा चढ़ाकर प्रसादी ग्रहण करने के उपरांत यात्रा दल मनासा लौटेगा। प्रातः 7 बजे से ही पंच कचेलिया तेली मंदिर परिसर में समाजजन एकत्रित हुए, जहां सामूहिक पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद यात्रियों का दुपट्टा एवं पुष्पमालाओं से स्वागत किया गया।
इस अवसर पर समाज की महिलाएं, पुरुष व बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और उत्साहपूर्वक यात्रा में सहभागी बने। यात्रा 21 अगस्त को सांवलिया सेठ मंदिर मंडफिया पहुंचेगी।