BIG NEWS : विधायक आक्या की पहल, झांझरिया तालाब का होगा भव्य सौंदर्यीकरण, करोड़ों की राशि हुई स्वीकृत, पर्यटन और पर्यावरण को मिलेगा बढ़ावा, निरीक्षण में दिखाया विजन, पढ़े खबर
विधायक आक्या की पहल

रिपोर्ट- मनीष मालानी
चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़-प्रतापनगर स्थित झांझरिया तालाब, जो लंबे समय से उपेक्षा और अतिक्रमण का शिकार था, अब शहर का नया पर्यटन आकर्षण बनने जा रहा है। यह संभव हुआ है विधायक चंद्रभान सिंह आक्या की लगातार पहल और प्रयासों से। राज्य सरकार ने इसके लिए 3 करोड़ 63 लाख रुपए की स्वीकृति जारी कर दी है। सोमवार को विधायक आक्या ने तालाब स्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों को कार्य शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए।
आक्या बोले- बरसों पुरानी मांग पूरी होगी
विधायक आक्या ने कहा कि झांझरिया तालाब का सौंदर्यीकरण भारतीय जनता पार्टी की पिछली सरकार के समय योजना बनी थी, लेकिन कांग्रेस शासन में ठंडे बस्ते में डाल दी गई। अब भजनलाल सरकार ने इसे पुनः मंजूरी देकर बजट जारी किया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि आगे और बजट की जरूरत होगी तो उसे DMFT फंड या UIT से लाकर पूरा किया जाएगा।
पर्यटन और पर्यावरण को मिलेगा बढ़ावा-
आक्या की पहल से बनने वाले इस पार्क में चिल्ड्रन पार्क, ओपन जिम और फव्वारे,दो पोंड और वॉकिंग ट्रैक,सोलर पैनल और सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट,हरियाली और पार्किंग सुविधाशामिल होंगे। इससे यह जगह केवल स्थानीय पार्क नहीं, बल्कि चित्तौड़गढ़ का प्रमुख पर्यटन स्थल बनेगी।
निरीक्षण में दिखाया विज़न-
निरीक्षण के दौरान विधायक आक्या ने नगर परिषद आयुक्त और अधिकारियों के साथ प्रस्तावित नक्शा देखा और जनता की जरूरतों के अनुरूप सुझाव दिए। पूर्व UIT चेयरमैन सुरेश झंवर, पूर्व चेयरमैन सुशील शर्मा सहित कई जनप्रतिनिधि व स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।
जनता में खुशी-
झांझरिया तालाब के विकास की बरसों पुरानी मांग अब पूरी होने जा रही है। स्वीकृति और वर्क ऑर्डर जारी होने के बाद स्थानीय लोगों ने विधायक आक्या का आभार जताया और उम्मीद जताई कि यह योजना शहर की सुंदरता और पहचान में नया अध्याय जोड़ेगी।