BIG NEWS : पहले भाई ने की आत्महत्या, अब सोहनलाल ने भी किया सुसाइड, खेत पर लटकी मिली लाश, परिवार में मातम, ये घटना रामनगर गांव की, जीरन पुलिस जुटी जांच में, पढ़े खबर
पहले भाई ने की आत्महत्या

नीमच। जिले के जीरन थाना क्षेत्र में एक युवक द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां से पीएम कर मृतक युवक का शव परिजनों को सौंप दिया। घटना थाना क्षेत्र के ग्राम रामनगर की बुधवार-गुरूवार की मध्य रात्रि की बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, गांव के रहने वाले 22 वर्षीय युवक सोनू उर्फ सोहनलाल पिता सूरजमल बंजारा ने अपने ही खेत पर अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी, तो मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले पंचनामा तैयार किया, और फिर शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां से पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। वहीं जीरन पुलिस ने अब मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की है।
परिवार में आत्महत्या का यह दूसरा मामला-
रामनगर गांव में मौजूद इस परिवार में आत्महत्या का यह दूसरा मामला है, जानकारी में सामने आया है कि, मृतक युवक सोहनलाल के भाई ने भी नवंबर 2023 में इसी तरह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पूर्व में भाई की मौत और अब सोहनलाल की मौत से परिवार को गहरी क्षति पहुंची है, और इस परिवार के दो चिराग बूझ गए, ऐसे में परिवार के अन्य सदस्यों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।