NEWS : नीमच नगर पालिका का नाला सफाई अभियान जोरो पर,आज शहर के मुख्य मार्गो पर हुआ काम,वरिष्ठ नेता करण परमाल भी पहुंचे जायजा लेने,तो सभापतियों ने भी देखा कामकाज,पढ़े ये खबर
नीमच नगर पालिका का नाला सफाई अभियान जोरो पर,आज शहर के मुख्य मार्गो पर हुआ काम,वरिष्ठ नेता करण परमाल भी पहुंचे

नीमच। शहर में बारिश पूर्व बड़े नाले-नालियों की सफाई कार्य को अंजाम देने के लिए नगर पालिका परिषद नीमच द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति-गौरव चोपड़ा के मार्गदर्शन एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री जमनालाल पाटीदार के नेतृत्व में 15 मई से जारी महाअभियान के तहत शुक्रवार, 30 मई को नगर पालिका द्वारा बड़े नालों और नालियों की सफाई हेतु गठित विशेष टीम ने टैगोर मार्ग पर यू शेप काम्प्लेक्स से फ्रूट मार्केट तक बड़े नाले की सफाई की गई।
इस दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी जमनालाल पाटीदार, नपा उपाध्यक्ष प्रतिनिधि करणसिंह परमाल, लोक निर्माण सभापति मनोहर मोटवानी, स्वास्थ्य सभापति धर्मेश पुरोहित ने स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश टांक व स्वच्छता निरीक्षकों के साथ नाला सफाई अभियान का निरीक्षण किया तथा दुकानों के बाहर नाली के ऊपर बने चबूतरों से सफाई कार्य में आ रही परेशानी पर दुकानदार को समझाइश देते हुए नाले के ऊपर लगी पट्टियों को हटवाकर नाले की सफाई करवाई गई व करीब 4 ट्राली मलवा निकाला गया।
इस दौरान स्वच्छता निरीक्षक भारतसिंह भारद्वाज, गोपाल नरवाले,अविनाश घेंघट, स्वच्छता पर्यवेक्षक दीपक गोहर आदि भी उपस्थित थे। स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश टांक ने बताया कि नालों की सफाई के लिए 15 मई से प्रारंभ किए गए महा अभियान के तहत प्रतिदिन स्वास्थ्य सभापति धर्मेश पुरोहित की देखरेख में बड़े नालों व नालियों की सफाई निरंतर की जा रही है ताकि बारिश के समय सड़कों पर पानी एकत्रित न होकर शहर में जलभराव की स्थिति निर्मित ना हो।