BIG NEWS : हिंगोरिया बड़ा गांव में भाजपाई कार्यकर्ता की हत्या से फैली सनसनी,घर में सोते वक्त यूं हुआ हमला,की चली गई जान,अब नाहरगढ़ पुलिस जुटी जाँच में,पढ़े ये खबर
हिंगोरिया बड़ा गांव में भाजपाई कार्यकर्ता की हत्या से फैली सनसनी,घर में सोते वक्त यूं हुआ हमला,की चली गई जान,

मंदसौर। नाहरगढ़ थाना क्षेत्र के हिंगोरिया बड़ा गांव में भाजपा नेता श्यामलाल धाकड़ की हत्या कर दी गई। देर रात अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से हमला किया। श्यामलाल धाकड़ घर की दूसरी मंजिल पर सो रहे थे। उसी दौरान यह वारदात हुई।
सुबह घटना की जानकारी मिलते ही नाहरगढ़ थाना प्रभारी प्रभात गोड मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक साइंस लैब की टीम भी पहुंची। जांच शुरू कर दी गई है। हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
इस घटना पर प्रदेश के उपमुख़्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने अपनी संवेदता व्यक्त करने के साथ ही पुलिस अधीक्षक से चर्चा कर जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ़्तारी के निर्देश दिए है ,