ANTIM YATRA : श्रीमती कमलाबाई सोनी का निधन, परिवार में शोक की लहर, अंतिम यात्रा आज दोपहर में

श्रीमती कमलाबाई सोनी का निधन

ANTIM YATRA : श्रीमती कमलाबाई सोनी का निधन, परिवार में शोक की लहर, अंतिम यात्रा आज दोपहर में

नीमच। अत्यंत दुःख के साथ सूचित किया है कि, मेरी धर्मपत्नी, सतीश (कालू), पुखराज, विनोद (बल्ली) की माताजी, ऋतिक, गणेश की पूज्य दादीजी श्रीमती कमलाबाई सोनी का स्वर्गवास दिनांक- 30 जून 2025 सोमवार को हो गया है। 

जिनकी शवयात्रा आज दिनांक- 01 जुलाई 2025 मंगलवार को दोपहर 2 बजे निज निवास गोपाल गली, घंटाघर के पास से नीमच सिटी मुक्तिधाम पर ले जाई जावेगी। 

शोकाकुल- लेखराम सोनी एवं समस्त सोनी (झींगा) परिवार, नीमच। 

नोट- उक्त जानकारी रिपोर्टर मुकेश पार्टनर द्वारा दी गई है।