BIG BREAKING : लीलादेवी मर्डर मिस्ट्री, कभी फोन पर बात कर रहा, तो कभी चला रहा मोबाइल, लोगों के छुपता फिर रहा नकाबपोश व्यक्ति, CCTV में कैद हुई EXCLUSIVE तस्वीर, क्या है वायरल वीडियों की कहानी, ये घटनाक्रम बंसल चौराहे के पास मल्टी का, पढ़े खबर

लीलादेवी मर्डर मिस्ट्री

BIG BREAKING : लीलादेवी मर्डर मिस्ट्री, कभी फोन पर बात कर रहा, तो कभी चला रहा मोबाइल, लोगों के छुपता फिर रहा नकाबपोश व्यक्ति, CCTV में कैद हुई EXCLUSIVE तस्वीर, क्या है वायरल वीडियों की कहानी, ये घटनाक्रम बंसल चौराहे के पास मल्टी का, पढ़े खबर

नीमच। लीलादेवी हत्याकांड से जुड़ी खबर प्रकाशित होने के बाद हिन्दी खबरवाला की खबर पर मुहर लगती दिखाई दे रही है। बंसल चौराहा के पास मौजूद आलिशान मल्टी में लगे सीसीटीवी फुटैज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है, जिनमे दोपहर और देर शाम के समय एक व्यक्ति मास्क पहने आता-जाता दिखाई दे रहा है। उक्त अज्ञात व्यक्ति फोन पर बात पर रहा है, और लोगों को देखकर छीपता नजर आ रहा है। वो कभी लिफट के पास मौजूद दरवाजे के पास खड़ा होकर फोन पर बात कर रहा है, तो कभी चलते-चलते मोबाइल चला रहा है। अब इस वायरल विडियों में कितना सच है, इससे पर्दा पुलिस ही उठाएगी। 

गौरतलब है कि, शुक्रवार की शाम बंसल चौराहा के पास मौजूद मल्टी में रहने वाले गिरधारीलाल गोयल मंदिर गए थे। वें करीब 7.30 से 8.00 बजे के बीच वापस मल्टी में मौजूद अपने फ्लैट में पहुंचे। जहां उन्होंने देखा कि, उनकी पत्नी लीलादेवी गोयल पलंग बैसुध पड़ी है, उनके सिर और गले पर चोट के निशान होने के साथ ही खुन बह रहा है। फिर गिरधारीलाल ने आसपास रहने वाले लोगों को सूचना दी, और लीलादेवी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने की खबर मिलते ही कैंट थाना प्रभारी पुष्पासिंह चौहान सहित पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा। जिसके बाद तत्काल एसपी अंकित जायसवाल और एएसपी नवलसिंह सिसौदिया भी घटनास्थल पर पहुंचे। जिसके बाद मामले की जांच शुरू की गई।