BIG NEWS: बाइक पर आएं महिला-पुरुष, दुकानदार से की बातचीत, फिर हो गए रफूचक्कर, कुछ देर बाद सराफा व्यापारी के उड़े होश, लाखों का सोना ऐसे हुआ गायब, नगर में दिन-दहाड़े चोरी की वारदात, ये घटना मनासा की, पढ़े खबर
नगर में दिन-दहाड़े चोरी की वारदात, ये घटना मनासा की, पढ़े खबर

मनीष जोलानिया
मनासा। नगर के मुख्य क्षेत्र अल्हेड गेट चौराहे पर स्थित सोने-चांदी की दुकान से दिन दहाड़े लाखों के जेवरात दो महिला और व्यक्ति चोरी कर ले गए, घटना की जानकारी दुकान मालिक ने मनासा पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू करते हुए बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले।
जानकारी के अनुसार, नगर के मुख्य अल्हेड गेट चौराहे पर कैलाशचंद्र सोनी गरोठ वाले की सोने चांदी की दुकान है। मंगलवार दोपहर 3 बजे दो महिला और एक पुरुष सोना चांदी के आभूषण खरीदने दुकान पर आए, कैलाशचंद्र ने बताया कि, दुकान पर आये व्यक्ति ने नकली सोने की बाली दिखाते हुए कहा कि इस मॉडल में हमें सोने की बाली चाहिए, साथ ही दुकान पर मौजूद अन्य जेवरात भी उनको दिखाए, लेकिन उन्होंने कोई ख़रीदारी नहीं की और वापस चले गए।
कुछ देर बाद कैलाशचंद्र सोनी ने आभूषणों की जांच की तो पता चला कि 58 ग्राम सोने का जेवरात से भरी डीबी गायब है। जिसकी कीमत 6 लाख रुपयों करीब है। डिब्बी में सोने के टॉप्स झुमकी पैंडल, सोने के मिक्स आइटम की भरी हुई थी।आभूषणों के चोरी होने की आशंका होने पर कैलाशचंद्र सोनी ने मनासा पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालकर दुकान मालिक से पूछताछ के बाद पूरे मामले की जांच शुरू कर दी।
नगर में दिनदहाड़े हुई चोरी के बाद व्यापारियों में दहशत हो चली है। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में कुछ तथ्य मिले हैं। जिसमें एक पुरुष व दो महिलाएं लाल कलर की बिना नंबर की होंडा फैशनप्रो गाड़ी लेकर आए और निकलते दिखाई दिए, थाना प्रभारी शिव रघुवंशी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।आरोपियों की पहचान होने पर जल्द कार्यवाही की जाएगी।
सराफा एसोसियन अध्यक्ष मनासा महेंद्र सोनी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि, जिस दुकान में बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। उस दुकान में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं। ऐसे में बदमाशों ने रेकी के बाद घटना को अंजाम दिया है।