BIG NEWS : घर के बाहर खड़ी बाइक को अज्ञात बदमाशों ने बनाया निशाना, यूं चटकाया हेंडल लॉक, और ऐसे लेकर हुए फरार, चोरी की वारदात CCTV में कैद, बघाना पुलिस जुटी जांच में, पढ़े खबर

घर के बाहर खड़ी बाइक को अज्ञात बदमाशों ने बनाया निशाना

नीमच। जिले के बघाना थाना क्षेत्र के ग्राम धामनिया में घर के बाहर खड़ी बाइक चोरी होने का मामला सामने आया है। बाइक चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसके बाद बाइक मालिक लक्ष्मी पति पुष्कर साल्वी ने घटना की शिकायत बघाना थाने में की, और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

प्रार्थिया लक्ष्मी पति पुष्कर जाति साल्वी (बलाई) (24) ने बघाना थाने में घटना की जानकारी आवेदन के माध्यम से देते हुए बताया कि, वह गांव धामनिया में अपने जीजा बादल पिता सोहनलाल बागौरा के घर राखी का त्यौहार मनाने आयी थी। शनिवार को त्योहार मनाकर हम लोग सो गये थे। इसी दौरान शनिवार-रविवार मध्य रात्रि करीब 03 बजे उठकर मैने देखा, तो मेरे जीजा के घर बाहर खड़ी मेरी बाइक नही थी। 

जिसके बाद आसपास तलाश की, तो कोई पता नही चला। बाद हमने मेरे जीजा के घर पर लगे कैमरे मे चैक किया, तो दो व्यक्ति बाइक लेकर जाते हुये दिखे। शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।