WOW ! रक्षाबंधन पर्व, ई-रिक्शा से अपने घर तक पहुंची बहने, निःशुल्क सुविधा की जमकर हुई तारीफ, लायंस क्लब प्लैटिनम की विशेष सौगात ने दिन बनाया खास, पढ़े खबर
रक्षाबंधन पर्व

नीमच। रक्षाबंधन के पावन पर्व पर लायंस क्लब प्लेटिनम नीमच ने शहर की माताओं, बहनों और बच्चों के लिए खास सौगात दी। सामान्यत: हर सोमवार को दी जाने वाली निःशुल्क ई-रिक्शा सुविधा शनिवार को रक्षाबंधन वाले दिन भी उपलब्ध करवाई गई, जिससे दूर-दराज से आई बहनों को अपने भाईयों के घर तक पहुंचने और त्योहार की खरीदारी करने में आसानी हुई।
शनिवार सुबह से ही ई-रिक्शा वाहन शहर के विभिन्न क्षेत्रों रेलवे स्टेशन, बघाना, नीमच सिटी, शोरूम चौराहा सहित कई स्थानों से बहनों को उनके गंतव्य तक पहुंचाते रहे। इस सेवा का संचालन ऑटो ड्राइवर जगदीश बोरीवाल व दशरथ मीना ने किया। उन्होंने बताया, कि, कई बहनों को शहर के अलग-अलग इलाकों में छोड़ा है। आज का दिन खास था, इसलिए खुशी भी दोगुनी थी।
इस दौरान ई-रिक्शा में सफर कर रही महिलाओं ने लायंस क्लब प्लेटिनम नीमच की इस पहल को सुविधाजनक और लाभकारी बताया। एक महिला ने कहा, कि त्योहार पर यह सेवा हमारे लिए बड़ी राहत है। यह वाहन सीधे घर, गली और मोहल्लों तक पहुंचकर हमें निःशुल्क सुविधा देता है, हम इसके लिए लायंस क्लब प्लेटिनम नीमच के आभारी हैं। लायंस क्लब प्लेटिनम नीमच की यह पहल न केवल महिलाओं की सुविधा के लिए सराहनीय है, बल्कि शहर में सुरक्षित और पर्यावरण हितैषी परिवहन को भी बढ़ावा देती है।