BIG NEWS : विधिक सेवा प्राधिकरण ने किया 350 से ज्यादा पौधो का रोपण, ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता शिविर भी संपन्न, बच्चों को दी अहम जानकारियां, पढ़े खबर

विधिक सेवा प्राधिकरण ने किया 350 से ज्यादा पौधो का रोपण

BIG NEWS : विधिक सेवा प्राधिकरण ने किया 350 से ज्यादा पौधो का रोपण, ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता शिविर भी संपन्न, बच्चों को दी अहम जानकारियां, पढ़े खबर

नीमच। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने पांच ग्राम पंचायतों में लगाये 350 से अधिक पौधे, निःशुल्क विधिक सहायता की जानकारी दी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नीमच की सचिव शोभना मीणा, के नेतृत्व में ग्राम पंचायत जमुनिया खुर्द, गिरदौड़ा, रेवली देवली, जवासा और सावन में विधिक सहायता शिविर आयोजित किए गए। इन शिविरों में जमुनिया खुर्द, गिरदौड़ा, रेवली देवली, जवासा और सावन मे पौधों का रोपण कर 350 से अधिक पौधे लगाए गए।

जिला विधिक सहायता अधिकारी प्रवीण कुमार पूनिया ने बताया, कि पौधारोपण के साथ ही स्कूलों में विशेष जागरूकता सत्र आयोजित किए गए। सचिव शोभना मीणा ने बच्चों को पॉक्सो अधिनियम (Protection of Children from Sexual Offences Act) के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह कानून बच्चों को यौन अपराधों से सुरक्षा प्रदान करता है और इसके तहत पीड़ित की पहचान गोपनीय रखना, त्वरित सुनवाई और कठोर दंड जैसी व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की गई हैं।

जिला विधिक अधिकारी प्रवीण पूनिया ने विद्यार्थियों को समझाया, कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गरीब, असहाय और जरूरतमंद व्यक्तियों को निःशुल्क कानूनी परामर्श और वकील की सुविधा उपलब्ध कराता है। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण द्वारा चलाए जा रहे लोक अदालत, विधिक जागरूकता शिविर और निःशुल्क सहायता योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसी भी व्यक्ति को आवेदन करने की प्रक्रिया बेहद सरल है।

इन शिविरों में पैरालीगल वालिन्टियर्स आकाश शर्मा, ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव, शिक्षक और बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी निभाई। विद्यार्थियों में पौधारोपण को लेकर उत्साह देखा गया, उन्‍होने अपने हाथों से पौधे लगाए और उनकी देखभाल का जिम्मा लिया।