BIG NEWS: क्रिमिनल माइंड वाला तस्कर, टवेरा को दिया एम्बुलेंस का रूप, फिर डोडाचूरा लेकर निकला, रास्ते में मिली बूढ़ा चौकी POLICE, मौके से मंदसौर का सलमान गिरफ्तार, अब बांसखेड़ी गांव के श्रीराम की तलाश, पढ़े खबर
क्रिमिनल माइंड वाला तस्कर, टवेरा को दिया एम्बुलेंस का रूप, फिर डोडाचूरा लेकर निकला, रास्ते में मिली बूढ़ा चौकी POLICE, मौके से मंदसौर का सलमान गिरफ्तार, अब बांसखेड़ी गांव के श्रीराम की तलाश, पढ़े खबर

(रिपोर्ट-नरेंद्र राठौर)
मंदसौर। पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम सौलंकी, प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी मल्हारगढ नरेन्द्र सौलंकी के मार्गदर्शन और थाना प्रभारी शेलेन्द्र सिंह जादौन के कुशल नेतृत्व में नारायणगढ पुलिस की बुढ़ा चौकी टीम ने मुखबीर सूचना पर बड़ी कार्यवाही की है।
जानकारी के अनुसार पुलिस टीम ने सूचना के बाद काचरिया चौपाटी संजीत रोड़ पर नापाखेडा फंटे की और से आ रहीं एक एम्बुलेंस टवेरा क्रमांक- RJ.27.PA.7878 को रोका, और उसके तलाशी ली। इस दौरान उसमे 8 काले रंग के प्लास्टिक के कट्टो मे भरा कुल 150 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा मिला।
इस पर पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए मौके से डोडाचूरा और कार को जब्त किया। साथ ही आरोपी सलमान पिता सईद खां मेवाती (23) निवासी बुलगड़ी हा.मु. दाउदखेड़ी थाना वाय.डी.नगर मंदसौर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की, तो उसने बताया कि, उक्त डोडाचुरा श्रीराम निवासी बांसखेडी से लाया है। मामले में नारायणगढ़ पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 8/15, 29 NDPS एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया, और विवेचना मे लिया। आरोपी से पुछताछ की जा रही है। साथ ही पुलिस फरार आरोपी श्रीराम निवासी बांसखेडी कि तलाश में जुटी है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक शेलेन्द्र सिंह जादौन, उनि. अभिषेक बौरासी , कार्य. प्रआर विशाल यादव, आरक्षक राहुल परमार, नरेन्द्र बुनेकर, कंवरलाल गुर्जर और महेश मेघवाल की सराहनिय भूमिका रहीं।