BIG NEWS: नीमच बायपास पर खड़ा बोलेरो कैंपर, सुचना पर सिटी पुलिस की घेराबंदी, डोडाचूरा की खैप जप्त, पिपलियामंडी का ललीत गिरफ्तार, पढ़े ये खबर
नीमच बायपास पर खड़ा बोलेरो कैंपर, सुचना पर सिटी पुलिस की घेराबंदी, डोडाचूरा की खैप जप्त, पिपलियामंडी का ललीत गिरफ्तार, पढ़े ये खबर

नीमच। एसपी अमित तोलानी के निर्देशन, एएसपी सुन्दर सिंह कनेश एवं सीएसपी पी.एस. परस्तें के मार्गदर्शन में नीमच सिटी थाना पुलिस टीम द्वारा बीती दिनांक- 7 जून की रात मुखबीर सुचना पर बड़ी कार्यवाही की गई।
इस दौरान किंग पैलेस ढाबा के पास आरोपी ललीत पिता छगनलाल लौहार निवासी पिपलियामंडी के कब्जे वाली बोलेरो कैम्पर क्रमांक- आरजे.30.जीए.2261 में रखी सफेद रंग की कपड़े की 62 थैलियो से कुल 5 क्विंटल 14 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा (किमती 1.30 लाख) एवं महेन्द्रा बोलेरो कैम्पर (किमती 7 लाख) व 62 कट्टे लहसुन (किमती 15 हजार) को जप्त किया। प्रकरण में आरोपी ललीत लौहार को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर डोडाचुरा के स्त्रोत के सम्बन्ध में अनुसंधान किया जा रहा है।
सराहनीय कार्य-
उक्त कार्यवाही में उनि. राजेन्द्र सिंह सिसौदिया, प्रधान आरक्षक जितेन्द्र जगावत, अनिल कुमार, अजीत कुमावत, आरक्षक शैलेन्द्र सिंह, विजय बहादुर, भगतराम व लाखन सिंह सायबर सेल का सराहनीय योगदान रहा।