NEWS : ज्ञानोदय इंटरनेशनल में हर्षोल्लास से मनाया शिक्षक दिवस, छात्रों ने गुरुजनों को किया सम्मानित, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी संपन्न, पढ़े खबर

ज्ञानोदय इंटरनेशनल में हर्षोल्लास से मनाया शिक्षक दिवस

NEWS : ज्ञानोदय इंटरनेशनल में हर्षोल्लास से मनाया शिक्षक दिवस, छात्रों ने गुरुजनों को किया सम्मानित, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी संपन्न, पढ़े खबर

नीमच। ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल में दिनाकं 04.09.2025 को शिक्षक दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर छात्रों ने अनेक मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तूतियाँ दी। बच्चों ने शानदार नृत्यों की प्रस्तुति देकर शिक्षको के प्रति सम्मान प्रकट किया। छात्र-छात्राओं ने अपने शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता और सम्मान प्रकट करते हुए शास्त्रीय नृत्य समेत अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बच्चों ने शिक्षक-छात्र संबंधों पर प्रस्तुतियां दीं। शिक्षकों ने अपने संबोधन में छात्रों को कर्तव्यनिष्ठ, अनुशासित और ईमानदार बनने की सीख दी। 

संस्था की निर्देशिका डॉ. गरिमा चौरसिया ने कहा यह दिन सिर्फ एक उत्सव नहीं बल्कि उन गुरुओं के प्रति आभार व्यक्त करने का अवसर है, जो हमें ज्ञान के साथ-साथ जीवन जीने की कला भी सिखाते है। शिक्षक सिर्फ किताबों का पाठ पढ़ाने वाले नहीं होते, बल्कि वे मार्गदर्शक, प्रेरक और हमारे सपनों को आकार देने वाले निर्माता होते हैं। उनकी शिक्षा, धैर्य और स्नेह हमारे व्यक्तित्व को गढ़ते हैं और हमें जीवनभर सही राह दिखाते हैं। 

इस अवसर पर प्रधानाचार्य सुशील कुमार ने कहा, कि भारत के दूसरे राष्ट्रपति और महान शिक्षक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के उपलक्ष्य में हर वर्ष 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। शिक्षक हमारे जीवन में पथ-प्रदर्शक होते है। वे हमें सिर्फ पढ़ना-लिखना ही नहीं सिखाते बल्कि अच्छे अनुशासन, संस्कार और जीवन जीने की सही कला भी सिखाते हैं। जैसे दीपक अंधकार को मिटाकर प्रकाश फैलाता है, वैसे ही शिक्षक अज्ञान को दूर करके ज्ञान का प्रकाश फैलाते हैं। 

हमारे माता-पिता जन्म देते हैं, लेकिन सही मायन में जीवन जीना, सही फैसले लेना और समाज के प्रति उपयोगी बनने की कला शिक्षक ही हमें सिखाते हैं। वे हमारी कमजोरी को पहचानकर हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा भी देते हैं। छात्र-छात्राओं ने अपने शिक्षकों को पुष्पगुच्छ, उपहार और कार्ड भेंट कर सम्मानित किया।