NEWS : अनंत चतुर्दर्शी, ग्राम चीताखेड़ा में निकाला तपस्वियों का भव्य जुलूस, सिर पर कलश लेकर चली महिलाएं, फिर यहां हुआ महाप्रसादी का आयोजन, पढ़े खबर

अनंत चतुर्दर्शी

NEWS : अनंत चतुर्दर्शी, ग्राम चीताखेड़ा में निकाला तपस्वियों का भव्य जुलूस, सिर पर कलश लेकर चली महिलाएं, फिर यहां हुआ महाप्रसादी का आयोजन, पढ़े खबर

रिपोर्ट- आजाद मंसूरी 

चीताखेड़ा। अनंत चतुर्थी के अवसर पर रेगर समाज द्वारा भव्य आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए ईश्वर आर्य ने बताया कि अनंत चतुर्थी के पर्व पर समाज के धर्मवलंबियो द्वारा प्रतिवर्ष व्रत किया जाता रहा, जो अनवरत 14 वर्ष तक व्रत किया। इस वर्ष तपस्वियों द्वारा किए गए व्रत के 14 वर्ष पूरा होने पर उद्यापन किया। इस अवसर पर भव्य आयोजन किया गया। 

बाबा रामदेव मंदिर से तपस्वियों का भव्य जुलूस ढोल नगाड़ों के साथ गांव के मुख्य मार्ग से निकाला गया। जिसमे मुख्य रूप से महिलाएं सिर पर कलश लेकर जुलुस में आगे चल रहीं थी। कलश यात्रा रेगर धर्मशाला पहुंची। जहां समाज द्वारा सामूहिक सहभोज का आयोजन किया। प्रसादी वितरण कर कार्यक्रम का विसर्जन किया। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ जन मुख्य रूप से उपस्थित रहे।