NEWS : जीरन महाविद्यालय में मनाया गुरु पूर्णिमा पर्व, कुमकुम अक्षत तिलक लगाकर, और पुष्पगुच्छ से किया इनका सम्मान, पढ़े खबर

जीरन महाविद्यालय में मनाया गुरु पूर्णिमा पर्व

NEWS : जीरन महाविद्यालय में मनाया गुरु पूर्णिमा पर्व, कुमकुम अक्षत तिलक लगाकर, और पुष्पगुच्छ से किया इनका सम्मान, पढ़े खबर

जीरन। उच्च शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश के आदेश अनुसार प्रभारी प्राचार्य डॉ दीपा कुमावत के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में शासकीय महाविद्यालय जीरन में गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि समाजसेवी जगदीश शर्मा ग्राम कुचडोद तथा प्राचार्य डॉ. दीपा कुमावत के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर हुआ। विद्यार्थियों द्वारा सभी गुरुजनों का कुमकुम अक्षत तिलक एवं पुष्पगुच्छ से सम्मान किया गया। 

इस अवसर पर प्राचार्य द्वारा विद्यार्थियों एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को श्रेष्ठ आचरण के लिए अपने उद्बोधन द्वारा प्रेरित किया। मुख्य वक्ता ने अपने उद्बोधन में गुरु शिष्य परंपरा विषय पर प्रेरक आख्यान विद्यार्थियों के समक्ष साझा किया। उन्होंने भारतीय सनातन संस्कृति गुरु के प्रति निष्ठा के कई उदाहरण देकर विद्यार्थियों में गुरुओं के प्रति सम्मान की भावना को उजागर किया तथा वर्तमान परिवेश में गुरु शिष्य परंपरा की भूमिका, व्यक्तित्व निर्माण तथा राष्ट्र प्रेम की भावना पर भी प्रकाश डाला। 

गुरु शिष्य परंपरा विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने सहभागिता की जिसमें प्रथम स्थान जतिन जैन, बी.कॉम. प्रथम वर्ष, द्वितीय स्थान भगवती,बी.ए. प्रथम वर्ष तथा तृतीय स्थान निखिल कुमावत ने प्राप्त किया। सभी तीनों विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण किया गया। मुख्यमंत्री के गुरु पूर्णिमा महोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण विद्यार्थियों तथा महाविद्यालय स्टाफ को दिखाया गया। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन प्रो.आशीष कुमार सोनी ने प्रकट किया। कार्यक्रम  का संचालन  कार्यक्रम अधिकारी (राष्ट्रीय सेवा योजना) डॉ. रजनीश मिश्र के द्वारा किया गया। स्वल्पाहार के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।