BIG NEWS : मंदसौर जिले में तंत्र जिहाद, महिलाओं को अपने जाल में फसाता, फिर करता खोटा काम, जब गरोठ थाने पहुंची शिकायत, तो हरकत में आई पुलिस, अब आरोपी पहुंचा सलाखों के पीछे, आपको हैरान कर देगी ये घटना, पढ़े खबर

मंदसौर जिले में तंत्र जिहाद

BIG NEWS : मंदसौर जिले में तंत्र जिहाद, महिलाओं को अपने जाल में फसाता, फिर करता खोटा काम, जब गरोठ थाने पहुंची शिकायत, तो हरकत में आई पुलिस, अब आरोपी पहुंचा सलाखों के पीछे, आपको हैरान कर देगी ये घटना, पढ़े खबर

रिपोर्ट- नरेंद्र राठौर 

मंदसौर। मध्य प्रदेश में इन दिनों लव जिहाद की घटनाएं चर्चा का विषय बनी हुई है, लेकिन इसी बीच तंत्र जिहाद के बारे में भी आपको बताते है। आमतौर पर आपने टीवी सीरियल में तंत्र-मंत्र का सहारा लेकर वशीकरण की कहानिया अक्सर देखी सुनी होंगी, लेकिन हम आपको कहे की मंदसोर एक मुस्लिम युवक ने स्वयं की पहचान हिंदू युवक के रुप में बताकर तंत्र क्रियाओं और वशीकरण के माध्यम से कई महिलाओं को अपनी हवस का शिकार बनाया। 

दरसल, जिले के गरोठ थाना क्षेत्र में एक छोटे से गांव बलौदा में एक मुस्लिम युवक मुबारिक द्वारा हिन्दूओं को अपनी तंत्र क्रियाओं और झाड़ फूंक की क्रियाओं के माध्यम से करीब लाया और फिर महिलाओ के साथ संबंध बनाए, तंत्र क्रियाओं और वशीकरण के द्वारा महिलाओं को अपनी हवस का शिकार बनाने की यह घटना सामने आने के बाद अब इलाके मे हड़कंप मचा हुआ है। इधर पुलिस ने आरोपी बाबा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी मुबारिक के पास से आपत्ति जनक वस्तुओं सहित गंदी पुस्तकें भी बरामद की है। 

मामले में ग्रामीणों की माने तो आरोपी मुबारिक पिछले करीब 10 सालों से तंत्र-मंत्र का काम करता और भोलेभाले ग्रामीणो को इलाज और उन्नती के नाम पर बहला फुसलाकर अपने जाल में फंसाता है। फिर महिलाओं को टारगेट कर उनसे अपनी हवस मिटाता है। गांव वालों के मुताबिक कई महिलाएं बाबा की जालसाजी का शिकार बन चुकी है, लेकिन सालों बाद किसी ने हिम्मत दिखाकर इसके कुकर्मों की शिकायत पुलिस को की। 

इतना ही नहीं, पहले जो भी इसके खिलाफ आवाज उठाता तो उस पर तंत्र- मंत्र क्रिय कर बर्बाद कर देने की धमकी देता था और यदी फिर भी कोई इससे नहीं डरता था तो जान से खत्म करने की तक धमकी देता था‌। यही कारण था की ग्रामीण इस ठोंगी बाबा से डरते थे और खुलकर इसका विरोध नहीं कर पाते थें। इस बार गांव के ही रहने वाले फरियादी के भाई को वशीकरण कर पागल साबित कर फरियादी की भाभी को आरोपी मुबारिक ने अपना शिकार बनाया। तब फरियादी ने हिम्मत जुटाकर गरोठ थाना पहुंचकर बाबा की सच्चाई से रुबरु करवाया।जिसके तुरंत बाद पुलिस ने आरोपी बाबा के घर दबीश देकर उसे अपनी गिरफ्त में लिया। 

मामले में गरोठ थाने के प्रभारी हरीश मालवीय ने बताया की फरियादी के द्वारा थाना पहुंचकर अपनी भाभी के साथ हुए घटनाक्रम के बारे मे बताया गया। उसके बाद आरोपी के घर पहुँच उसे गिरफ्तार कर लिया। बदमाश के ठिकाने से मौके वशीकरण, यौन संबंध सहीत अन्य कई प्रकार की आपत्ति जनक पुस्तकें और सामग्रीया जप्त की। आरोपी अब तक कितनी महिलाओं को अपना शिकार बना चूका है, इस बारे में शख्ती से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने यह भी बताया की आरोपी ने अपनी पहचान छुपाने के लिए फर्जी आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज बनाये और उनका उपयोग पहचान छुपाकर अन्य जगहों पर घूमने के लिए किया।  

इधर पुरे मामले की जानकारी ज़ब हिन्दू संगठनो को लगी तो हिन्दू नेताओ ने आरोपी पर कड़ी कार्यवाही की मांग और आरोपी की अवैध सम्पति पर बुलडोजर चलाने की मांग करते हुए प्रशासन को 48 घंटे का अल्टीमेट देते हुए SDM कार्यालय पहुँच ज्ञापन सौपा। नाराज हिंदु संगठनों ने चेतावनी दी है की आरोपी पर उचित कार्रवाई नहीं होती है तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।